Rohit Sharma Records In ICC Tournaments Final: जब-जब आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल हुए तो रोहित शर्मा ने निराश किया. रोहित क्रीज पर आते हैं और जल्दी आउट होकर चले जाते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके आांकड़े इस बात की गवाही देते हैं. रोहित भले ही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज हैं, लेकिन आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में उनका बल्ला खामोश हो जाता है. आपने कई बार देखा होगा कॉमेंट्री में भी सुना होगा कि ‘रोहित शर्मा उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे और आउट होकर चले गए.’ अब 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में सभी को इसी बात का डर सता रहा है.
दरअसल, फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने चारों मैच जीते हैं. इसलिए उसे खिताब जीतने का प्रवल दावेदार माना जा रहा है. वहीं न्यूजीलैंड ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया, इसलिए खिताबी जंग रोमांचक होने की उम्मीद है. इस अहम मैच में रोहित से तेज शुरुआत और बड़ी पारी की उम्मीद होगी. हालांकि फाइनल से ठीक पहले एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.
कैसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का करियर आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल्स से भरा हुआ है. अब तक ये दिग्गज 9 आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेल चुका है. ‘हिटमैन’ ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 6 फाइनल खेले, लेकिन वो सिर्फ 124 रन बना पाए. हैरानी की बात ये रही कि रोहित के बल्ले से ना तो शतक निकला और ना ही फिफ्टी.मतलब हर बार उन्होंने टीम और फैंस को निराश किया है.
The unmatched legacy of Rohit Sharma in men's ICC tournaments 👏🇮🇳 pic.twitter.com/lPzS42FfbW
---Advertisement---— ICC (@ICC) March 6, 2025
- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2007- 30 रन
- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2013- 9 रन
- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल- 2014- 29 रन
- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल- 2017- 0
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल- 2021- 30, 34
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (WTC) फाइनल- 2023- 15, 43
- वनडे वर्ल्ड कप फाइन- 2023- 47
- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल- 2024- 9 रन
After lots of starts, Rohit Sharma has one innings left to make it big 👀 pic.twitter.com/a1yVAvcEw1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसा रहा रोहित का प्रदर्शन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उनके बल्ले से 41 रन निकले थे, उसके बाद वो कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. 4 पारियों में उन्होंने 104 रन ही बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final: किस गेंदबाज ने उड़ा रखी है कीवी बल्लेबाजों की नींद? फाइनल से पहले कोच का बड़ा खुलासा