---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पिछली बार इन 3 गलतियों के चलते हारे थे फाइनल, इस बार बचना होगा

Champions Trophy 2025: 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है. पिछली बाहर हुए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया कुछ गलतियों के चलते फाइनल में चूक गई थी, लेकिन इस बार रोहित ब्रिगेड को गलती करने से बचना होगा, तभी खिताब जीत पाएंगे.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, सामने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम है, जिसने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में 3 गलतियां भारी पड़ गई थीं, नीचे जानिए उनके बारे में…

180 रनों से फाइनल में हारा था भारत

साल 2017 में टीम इंडिया ने बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में वो बुरी तरह हारी थी. पाकिस्तान ने उस मैच के 180 रनों के बड़े अंतर से जीता था. उस मैच में फखर जमां ने 106 गेंदों पर 114 रन किए थे, वो मैच के हीरो रहे थे.

---Advertisement---

1. 2017 की हार में नो बॉल बनी थी कारण

    साल 2017 के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने अहम मौकों पर गलतियां की थीं. जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर फखर जमान का विकेट गिरा था, लेकिन नो बॉल की वजह से वह आउट नहीं हुए और उन्होंने शतक जड़ दिया. यही वजह है कि इस बार टीम इंडिया के बॉलर्स को इस तरह की गलतियों से बचना होगा, क्योंकि फाइनल में छोटी-छोटी गलतियां भी भारी पड़ सकती हैं.

    ---Advertisement---

    2. टॉस के बाद सही फैसला जरूरी

      साल 2017 के फाइनल में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो टीम के लिए गलत साबित हुआ. टीम मैनेजमेंट ने भी माना था कि यह फैसला हार का कारण बना. इस बार रोहित टॉस जीतकर सही फैसला लेना चाहेंगे, जिससे टीम को शुरुआत से ही फायदा मिले, क्योंकि यह खिताबी मुकाबला है, जिसमें दोों टीमों पर बराबर का दबाव रहेगा.

      3. टॉप-3 बल्लेबाजों का प्रदर्शन अहम जरूरी होगा

        भारतीय टीम की बल्लेबाजी की ताकत हमेशा टॉप-3 बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन 2017 के फाइनल में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए थे, जिससे टीम पर दबाव आ गया था और टीम इंडिया 158 रनों पर सिमट गई थी. इस बार शुभमन गिल टीम का हिस्सा हैं, गिल, रोहित और विराट में से किसी एक को पिच पर टिककर बड़ी पारी खेलनी होगी, ताकि टीम का स्कोर मजबूत हो सके.

        ये भी पढ़ें: विलियमसन, रचिन या फिलिप नहीं इस कीवि खिलाड़ी से टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा

        ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित के लिए आसान नहीं है प्लेइंग-11 की पहेली

        HISTORY

        Written By

        Bhoopendra


        Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

        Live News

        ---Advertisement---


        N24 Shorts Logo

        SHORTS

        BCB
        क्रिकेट

        बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

        फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

        View All Shorts