Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी. उन्होंने इस महामुकाबले को लेकर कहा, ‘बड़ा मुकाबला है लेकिन भारत जिस तरह खेल रहा है, मैं मुझे पूरी आशा है कि भारत अच्छा करेगा और भारतीय चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतेगा क्योंकि अभी तक अगर आप देखें तो भारत ने सभी मैच अच्छे से जीते हैं और सभी कंट्रीब्यूट कर रहे हैं. मुझे पूरी आशा है और कॉन्फिडेंस भी है कि भारत यह मैच जीतेगा.’
फाइनल में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर उनके कोच ने कहा, ‘मुझे पूरी आशा है और जिस तरह की फॉर्म में वो हैं, अगर वो उस तरह ही खेलता है तो भारत जरूर यह मैच जीतेगा.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: विराट कोहली फाइनल में रचेंगे नया इतिहास, 7 दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे