IND vs NZ: करियर के 300वें वनडे में विराट ने क्यों पकड़े अक्षर के पैर? वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान विराट कोहली ने अचानक से अक्षर पटेल का पैर पकड़ लिया. हालांकि, पटेल ने उन्हें तुरंत रोक लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Virat Kohli Viral Video: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया, खासकर स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों को ज्यादा देकर तक क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए, अक्षर पटेल की एक गेंद पर विलियमसन स्टंप आउट हो गए.
विलियमसन एक समय जब क्रीज पर डटे थे तो ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन अक्षर पटेल ने अपनी जाल में उन्हें फंसा लिया. इसके बाद मैच का रुख बदल गया था. विलियमसन को आउट करने के बाद जब अक्षर पटेल जश्न मना रहे थे, इसी दौरान विराट कोहली भी मस्ती करते हुए अचानक से अक्षर पटेल का पैर छूते हुए दिखे. हालांकि अक्षर पटेल ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
Kohli touching Axar Patel's feet after he got Williamson out 😭#Kohli #AxarPatel #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/mJmgQ95Y15
— Tarun Lulla (@ayotarun) March 2, 2025
मस्ती करते दिखे विराट-अक्षर
विराट और अक्षर मजाक मस्ती करते हुए पिच पर बैठ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 32 रन देकर केन विलियमसन का एक महत्वपूर्ण विकेट लिया.
The fun moments between Virat Kohli and Axar Patel. 😂❤️ pic.twitter.com/7tm9Kln4Yz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2025
केन विलियमसन ने बनाए 81 रन
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे और कीवी टीम के सामने जीत के लिए 250 रनों का टारगेट सेट किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 205 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, स्टार ऑलराउंडर की एंट्री