---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान टीम की बढ़ी टेंशन, जानें भारत के खिलाफ बाबर आजम खेलेंगे या नहीं?

Champions Trophy 2025: दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले बाबर आजम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टेंशन बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Babar Azam

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले दुबई से बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबर आजम पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इस वजह से सवाल उठ रहे हैं कि रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में वह खेलेंगे या नहीं. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. इस मुकाबले में वह अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पहले उनका पूरी तरह से फिट न होने की खबर पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाली है.

---Advertisement---

बाबर आजम का क्रिकेट करियर

बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 59 मैचों में 4235 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में उनका औसत 42.78 रहा है. वनडे क्रिकेट में बाबर ने 127 मैचों में 6083 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उनका औसत 55.81 रहा है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में उनका औसत 39.84 है.

---Advertisement---

एक नजर बाबर आजम के स्टैट्स पर

प्रारूपमैचपारीरनस्ट्राइक रेटऔसत4s6s50100200
टेस्ट59108423554.3942.78495232990
वनडे127124608387.9255.815606335190
टी201281214223129.2339.84447733630

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: शुभमन गिल के पास कप्तानी की दावेदारी पेश करने का बड़ा मौका, पाकिस्तान के खिलाफ होगी अग्रिपरीक्षा

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts