Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले दुबई से बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबर आजम पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इस वजह से सवाल उठ रहे हैं कि रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में वह खेलेंगे या नहीं. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. इस मुकाबले में वह अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पहले उनका पूरी तरह से फिट न होने की खबर पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाली है.
बाबर आजम पूरी तरह फिट नहीं हैं…#INDvsPAK #ChampionsTrophy2025
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) February 22, 2025
बाबर आजम का क्रिकेट करियर
बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 59 मैचों में 4235 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में उनका औसत 42.78 रहा है. वनडे क्रिकेट में बाबर ने 127 मैचों में 6083 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उनका औसत 55.81 रहा है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में उनका औसत 39.84 है.
एक नजर बाबर आजम के स्टैट्स पर
प्रारूप | मैच | पारी | रन | स्ट्राइक रेट | औसत | 4s | 6s | 50 | 100 | 200 |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | 59 | 108 | 4235 | 54.39 | 42.78 | 495 | 23 | 29 | 9 | 0 |
वनडे | 127 | 124 | 6083 | 87.92 | 55.81 | 560 | 63 | 35 | 19 | 0 |
टी20 | 128 | 121 | 4223 | 129.23 | 39.84 | 447 | 73 | 36 | 3 | 0 |
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: शुभमन गिल के पास कप्तानी की दावेदारी पेश करने का बड़ा मौका, पाकिस्तान के खिलाफ होगी अग्रिपरीक्षा