Champions trophy 2025, IND vs PAK: तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, वो हमेशा ही बड़े मैच में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करके मुकाबले को बदल दिया. इसके साथ ही उन्होंने मैच में इतिहास रच दिया.
हार्दिक पांड्या ने दुबई में कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया. ऐसे में उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के खास क्लब में भी धमाकेदार एंट्री कर ली है. गेंद के बाद अब पांड्या बल्ले के साथ भी इस मुकाबले में अपना अहम योगदान देना चाहेंगे.
India fight back by sending back the Pakistan openers 👊#PAKvIND #ChampionsTrophy #Cricket #CricketReels
— ICC (@ICC) February 23, 2025
Watch LIVE on @StarSportsIndia in India.
Here's how to watch LIVE wherever you are 👉 https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/bvaaU2bjnV
पांड्या ने दुबई में रच दिया इतिहास
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करके मैच में टीम इंडिया को वापस लाया. एक समय बिना विकेट गंवाए पाकिस्तान की टीम ने 41 रन बना लिए थे. उस समय पांड्या ने स्टार बल्लेबाज बाबर को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद से ही टीम इंडिया ने मैच में शानदार वापसी की है. बाबर के अलावा सऊद शकील को भी पांड्या ने ही पवेलियन भेजा. 8 ओवर के अपने स्पेल में पांड्या ने 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. इसके साथ ही वो वाइट बॉल क्रिकेट के आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. नंबर 2 पर मिचेल स्टार्क नजर आ रहे हैं, जिन्होंने 11 विकेट हासिल किया है.
Milestone Unlocked 🔓
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
2⃣0⃣0⃣ international wickets and counting for Hardik Pandya 😎
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @hardikpandya7 pic.twitter.com/oxefs3BxrA
ऑलराउंडर पांड्या ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लिए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000+ रन और 200+ विकेट लेने वाले भारतीय:
कपिल देव
रवि शास्त्री
सचिन तेंदुलकर
रविंद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
हार्दिक पंड्या*
इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आज़म को दो बार आउट करने वाले भारतीय:
* कुलदीप यादव
* हार्दिक पांड्या
ICC मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
14* – हार्दिक पांड्या
11 – मिशेल स्टार्क
10 – आशीष नेहरा
9 – रवींद्र जडेजा
9 – इरफ़ान पठान
9 – कर्टनी वॉल्श
हार्दिक का सबसे लंबा वनडे स्पेल
2017 CT में पाकिस्तान के विरुद्ध 6 ओवर
2025 CT में पाकिस्तान के विरुद्ध 6 ओवर*
ICC सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में किसी टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेट
(WC + T20 WC + चैंपियंस ट्रॉफी)
14* : हार्दिक पांड्या बनाम पाकिस्तान
12 : मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड
11 : रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज
10 : जसप्रीत बुमराह बनाम अफगानिस्तान
10 : जसप्रीत बुमराह बनाम बांग्लादेश
10 : हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को दिए 3 गहरे जख्म, जिसे कभी भूल नहीं पाएंगे पाकिस्तानी फैंस!