Champions trophy 2025, IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बड़ा फैसला किया. इस मुकाबले में अब तक दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली है. इस दौरान राणा और रिजवान के बीच भिड़ंत भी देखने को मिली.
पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा आपस में भिड़ गए. जिसके कारण इस महामुकाबले में एक समय माहौल गर्म हो गया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Harshit Rana gives Gautam Gambhir vibes in India vs Pakistan match. #INDvsPAK #ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 #harshitrana #gautamgambhir @GautamGambhir @harshitrana_fc pic.twitter.com/fNfCoVREMj
— Shankar Singh (@Shanky_Parihar) February 23, 2025
मैदान पर भिड़ गए हर्षित राणा और रिजवान
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम के 21वें ओवर में जब कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रन लेने के लिए भाग रहे थे, तो उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को धक्का मार दिया. गलत लाइन में भाग रहे रिजवान को देखकर ही हर्षित राणा को गुस्सा आ गया. जिस पर उन्होंने अपना एतराज भी जताया. हालांकि इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने लड़ाई को आगे नहीं बढ़ाया. जिसके कारण ही मैदान पर बहस नहीं हुई. इस घटना के बाद हालांकि कुछ समय के लिए मैदान पर माहौल गर्म हो गया था. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
Harshit rana and Mohammad Rizwan shoulder to shoulder…. its heating in dubai🥵🥵#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/N9kucdOJwF
— Rahul Karki (@Rahulkarki417) February 23, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को दिए 3 गहरे जख्म, जिसे कभी भूल नहीं पाएंगे पाकिस्तानी फैंस!
हर्षित राणा में दिखी गंभीर की झलक
भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में पहले जोरदार टक्कर देखने को मिलती थी. मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर जब खिलाड़ी के तौर पर खेलते थे, तो पाकिस्तान के खिलाफ वो भिड़ते हुए नजर आते थे. अब उनकी कोचिंग में हर्षित राणा ने उसे दोहराया है. इस घटना के दौरान कैमरामैन ने भी हेड कोच गौतम गंभीर को दिखाया था. हर्षित राणा भी मैदान पर गंभीर की तरह ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं, जिसके कारण ही वो विवाद में भी फंस चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मैच शुरु होते ही टीम इंडिया को लगा झटका, बिना कुछ किए ‘विलेन’ बन गए रोहित शर्मा!