Champions trophy 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान में आमने-सामने होती है, तब गेंद और बल्ले का जोरदार टक्कर देखने को मिलता है. मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच भी जोरदार जंग देखने को मिलती है. दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर खुद को साबित करने के लिए उतरते हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने पहले शाहीन पर बड़ा शॉट खेलकर दबाव बनाने का प्रयास, लेकिन अंत में जीत शाहीन अफरीदी की हुई है.
A brilliant yorker from @iShaheenAfridi to end the opening stand in the fifth over! 🎯
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 23, 2025
Pakistan get the wicket of Rohit Sharma ☝️#PAKvIND | #ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/2uIPdIHDnI
शाहीन के आगे बेबस हो जाते हैं रोहित शर्मा
मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 242 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली. भारतीय पारी के 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया.
रोहित शर्मा ने इस पारी में 15 गेंदों में 20 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. वनडे फॉर्मेट में शाहीन ने हिटमैन के खिलाफ 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 बार उन्होंने रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. रोहित का शाहीन के खिलाफ औसत 17.66 का रहा है, वहीं इस दौरान स्ट्राइक रेट सिर्फ 88.33 का है.
हिटमैन बांए हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ होते हैं फेल
वनडे के साथ ही साथ टी20 फॉर्मेट में भी रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने परेशान किया है. अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो सिर्फ शाहीन शाह अफरीदी ही नहीं हिटमैन बांए हाथ के कई गेंदबाजों के खिलाफ परेशान नजर आते हैं. जिसमें पाकिस्तान के ही मोहम्मद आमिर, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का भी नाम शामिल है. रोहित शर्मा इस परेशानी के कारण ही अब इन गेंदबाजों के खिलाफ पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं.