---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: उधर सब विराट-विराट करते रहे, इधर छुपा रुस्तम कुलदीप ने कर दिया बड़ा कारनामा

IND vs PAK: दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए और अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav Record: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने महफिल लूट ली. विराट ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ फॉर्म में वापसी की बल्कि 111 गेंदों में शतक ठोक टीम को शानदार जीत दिलाई. लेकिन टीम इंडिया की इस जीत में एक और खिलाड़ी का बड़ा योगदान रहा. क्रिकेट फैंस कोहली के शतक का जश्न मनाते रहे. इस बीच पाक के खिलाफ टीम इंडिया के एक स्टार प्लेयर ने भी बड़ा धमाका कर दिया लेकिन विराट के शतक की चकाचौंध में उसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्पिनर कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने मैच में पहला विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया. आइए जानते हैं कुलदीप ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया.

विकेटों का तीहरा शतक

कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करते हुए विकेटों का तिहरा शतक पूरा कर लिया. कुलदीप यादव ने अभी तक 163 इंटरनेशनल मैचों में 302 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 40 रन खर्च कर कुल 3 विकेट निकाले थे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कुलदीप यादव 12वें नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले का नाम दर्ज है. उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 953 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पांच दिग्गज के नाम पर चर्चा करें तो कुंबले के बाद आर अश्विन (765 विकेट), हरभजन सिंह (707 विकेट), कपिल देव (687 विकेट) और रवींद्र जडेजा (604 विकेट) हैं. टॉप पांच में एकमात्र जडेजा इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रीय हैं.

---Advertisement---

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

क्रमांकगेंदबाजविकेट
1अनिल कुंबले953
2रविचंद्रन अश्विन765
3हरभजन सिंह707
4कपिल देव687
5रवींद्र जडेजा604
6जहीर खान597
7जवागल श्रीनाथ551
8मोहम्मद शमी458
9जसप्रीत बुमराह443
10ईशांत शर्मा434
11अजीत अगरकर349
12कुलदीप यादव302

कुलदीप यादव का इंटरनेशनल करियर

कुलदीप यादव ने 13 टेस्ट मैचों में 56 विकेट, 110 वनडे मैचों में 177 विकेट और 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 69 विकेट चटकाए हैं. तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनके नाम 302 विकेट दर्ज है.

फॉर्मेटमैचरन (दिए गए)विकेटइकॉनमीएवरेज
टेस्ट131241563.5522.16
वनडे11046461774.9826.24
टी20I40971696.7714.07

ये भी पढ़ें:- ‘जादू-टोने से जीती टीम इंडिया’, भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान ने लगाए Team India पर आरोप, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.