Champions trophy 2025, IND vs PAK: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में अपने करियर के उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं, जहां पर वो हर मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भले ही रोहित ने सिर्फ 20 रन ही बनाए हो, लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में रोहित शर्मा ने 20 रनों की छोटी पारी खेली, लेकिन सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऐसा करने वाले क्रिकेट जगत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
LADIES AND GENTLEMAN – MEET ROHIT SHARMA:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
– The fastest opener in the world to 9,000 ODI runs. 🥶 pic.twitter.com/ZgiRgBbZme
रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 गेंदो में 20 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही वनडे फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं. महान सचिन तेंदुलकर ने जहां 197 पारियों में 9 हजार रन बनाए थे, तो वहीं रोहित शर्मा ने यह आकड़ा 181 पारियों में ही छू लिया है. रोहित शर्मा के अलावा इस लिस्ट में सौरव गांगुली, क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट और सनथ जयसूर्या का नाम नजर आ रहा है. रोहित वनडे फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज इन सभी दिग्गजों से आगे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Champions trophy 2025, IND vs PAK: शाहीन के आगे बेबस हिटमैन, एक बार फिर बने शिकार, देखिए हैरान करने वाले आंकड़े
सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं हिटमैन
महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब रोहित शर्मा सौरव गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. अब वो 300 रन और बनाकर गांगुली से आगे निकल सकते हैं. रोहित शर्मा इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी इस टूर्नामेंट में तोड़ सकते हैं. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है.