IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का अहम फैसला किया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम अब एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जिसके कारण ही अब वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में लंबे समय से टॉस जीतने में नाकाम रही है. जिसके कारण ही अब टीम इंडिया ने नीदरलैंड का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारतीय टीम ने आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में टॉस 15 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप में जीता था.
ROHIT SHARMA HASNT WON A TOSS IN ODIs SINCE NOVEMBER 15th, 2023 🤯 pic.twitter.com/atk4AXj0Q7
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में अब लगातार 12 टॉस हार चुकी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड की टीम के नाम था, जोकि 11 वनडे मैचों में लगातार टॉस हारी थी. टीम इंडिया हालांकि इस दौरान सिर्फ 3 वनडे मैच ही हारी है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की टॉस हारना टीम इंडिया के लिए बहुत बुरा संकेत नहीं है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार हुई थी. पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड की टीम को 3-0 से वनडे सीरीज में हराया था. रोहित शर्मा भी लगातार 9 वनडे मैचों में टॉस हार चुके हैं. वहीं इस बीच 3 मैच में टॉस केएल राहुल हारे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पहले ओवर में फेंकी 11 बॉल फिर मैदान से बाहर हो गए मोहम्मद शमी, आखिर उन्हें क्या हुआ?
रोहित शर्मा की टीम को मिली है अच्छी शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया पहले 5 ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. एक समय पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को पवेलियन भेजकर मैच का रुख बदल दिया. जिसके बाद अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को भी रन आउट कर दिया. जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं. इस मुकाबले में सम्मानजनक स्कोर 280+ रन होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK महामुकाबले में एमएस धोनी की हुई एंट्री! इस भूमिका में आएंगे नजर?