Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 6 खिलाड़ियों की तारीफ की. रोहित ने कहा, “जिस तरह से हमने शुरुआत की, वह काफी शानदार थी. पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकना गेंदबाजी यूनिट का शानदार प्रयास था. हम जानते थे कि लाइट्स में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है, साथ ही धीमा भी हो जाता है. हम अपने बैटिंग ऑर्डर में अनुभव का इस्तेमाल करके रन बनाना चाहते थे. इसका श्रेय मिडिल ओवर्स में अक्षर, कुलदीप और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को जाता है.” उन्होंने मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की भी तारीफ की.
रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कहा, “उसे देश को रिप्रजेंट करना बहुत पसंद है. वह टीम के लिए खेलना चाहता है, वह वही करना चाहता है, जो वह सबसे अच्छा करता है. वह इसी के लिए जाना जाता है.” उन्होंने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की भी तारीफ की.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: उधर सब विराट-विराट करते रहे, इधर छुपा रुस्तम कुलदीप ने कर दिया बड़ा कारनामा