Champions trophy 2025, IND vs PAK, Stats Report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 242 रनों के लक्ष्य का पीछा 6 विकेट से कर लिया.
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन विराट कोहली के शतक ने पूरा माहौल ही बदल दिया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने भी कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है.
A rollicking 💯 in an age-old rivalry from Virat Kohli 🫡#ChampionsTrophy #PAKvIND ✍️: https://t.co/O9lMfFTkQy pic.twitter.com/58uoVGIXBD
— ICC (@ICC) February 23, 2025
यहां पर देखें मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स
1.रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 9 हजार रन बनाए हैं.
2. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
3. ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार
78(61) कोलंबो आरपीएस विश्व टी20 2012, 107(126) एडिलेड वनडे विश्व कप 2015, 55(37) कोलकाता विश्व टी20 2016,
82(53) मेलबर्न टी20 विश्व कप 2022, 100(111) दुबई चैंपियंस ट्रॉफी 2025
ICC टूर्नामेंट में किसी अन्य खिलाड़ी ने एक ही टीम के खिलाफ 3 से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीते हैं.
4. रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 5 मैच शाहीन के खिलाफ खेले हैं, जिसमें से वो 3 बार अफरीदी के खिलाफ आउट हुए हैं.
5. हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लिए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000+ रन और 200+ विकेट लेने वाले भारतीय:
कपिल देव
रवि शास्त्री
सचिन तेंदुलकर
रविंद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
हार्दिक पंड्या*
6. इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आज़म को दो बार आउट करने वाले भारतीय:
* कुलदीप यादव
* हार्दिक पांड्या
𝐑𝐢𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐥𝐨𝐧𝐠𝐬𝐢𝐝𝐞 𝐥𝐞𝐠𝐞𝐧𝐝𝐬 👑
— ICC (@ICC) February 23, 2025
Virat Kohli joins Sachin Tendulkar & Kumar Sangakkara in the 14k ODI runs club 🤩 pic.twitter.com/2GmnWcZzcK
7. ICC मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
14* – हार्दिक पांड्या
11 – मिशेल स्टार्क
10 – आशीष नेहरा
9 – रवींद्र जडेजा
9 – इरफ़ान पठान
9 – कर्टनी वॉल्श
8. हार्दिक का सबसे लंबा वनडे स्पेल
2017 CT में पाकिस्तान के विरुद्ध 6 ओवर
2025 CT में पाकिस्तान के विरुद्ध 6 ओवर*
9. ICC सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में किसी टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट
(WC + T20 WC + चैंपियंस ट्रॉफी)
14* : हार्दिक पांड्या बनाम पाकिस्तान
12 : मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड
11 : रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज
10 : जसप्रीत बुमराह बनाम अफगानिस्तान
10 : जसप्रीत बुमराह बनाम बांग्लादेश
10 : हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड
10. टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में लगातार 12 टॉस हारने वाली पहली टीम बनी है.
11. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले 20 ओवरों में डॉट बॉल %
65.8 अफ़ग़ानिस्तान
65.4 पाकिस्तान
59.6 बांग्लादेश
57.3 न्यूज़ीलैंड
55.7 भारत
51.6 दक्षिण अफ़्रीका
46.7 ऑस्ट्रेलिया
40.3 इंग्लैंड
12. विराट कोहली ने आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा 23 अर्धशतक जड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
किंग कोहली का दुबई में चला राज
13. भारत के लिए फील्डर के रूप में सर्वाधिक कैच (वनडे)
157 विराट कोहली *
156 मोहम्मद अजहरुद्दीन
140 सचिन तेंदुलकर
124 राहुल द्रविड़
102 सुरेश रैना
14. कुलदीप यादव बनाम पाकिस्तान
1/37
2/41
2/32
5/25
2/35
3/40
15 विकेट | औसत 14.00 | स्ट्राइक रेट 21.6
ये भी पढ़ें: Champions trophy 2025, IND vs PAK: शाहीन के आगे बेबस हिटमैन, एक बार फिर बने शिकार, देखिए हैरान करने वाले आंकड़े
15. विराट कोहली एशिया कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
16. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा है. वो वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: Champions trophy 2025, IND vs PAK: 20 रन बनाकर ही रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे