Champions Trophy 2025 Team India: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के सामने कुछ सवाल खड़े हो गए. दुबई में खेले गए इस मैच में 229 रनों के आसान लक्ष्य को भारतीय टीम ने 46.3 ओवर में हासिल किया. इस दौरान टीम इंडिया की कई कमजोरियां खुलकर सामने आईं.
23 फरवरी को इसी मैदान पर भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सामने कुछ खामियां हैं, जिसपर टीम को ध्यान देने की जरूरत है. वरना टीम को पाकिस्तान खिलाफ मैच में भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता है.
1. विराट कोहली का खराब फॉर्म
बीते 15 सालों से विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर थे. लेकिन हाल के कुछ मैचों में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी कोहली ने सिर्फ 38 गेंदों में 22 रन बनाए और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन के शिकार बने.
गौरतलब है कि 2024 के बाद से विराट कोहली लेग स्पिनर्स के खिलाफ 51 गेंदों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं और 5 बार आउट हो चुके हैं. यह आंकड़ा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
2. रोहित शर्मा ने फिर की पुरानी गलती
रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की और 36 गेंदों में 41 रन बनाए. उनकी पारी में 7 चौके भी शामिल रहे. लेकिन एक बार फिर वह सेट होने के बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. यह सिलसिला 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से चला आ रहा है, जहां उन्होंने 48 रन बनाकर विकेट गंवा दिया था. आंकड़े बताते हैं कि 2023 से अब तक उन्होंने 18 वनडे पारियों में 6 बार 40-50 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया है.
3. नहीं चला भारतीय स्पिनर्स का जादू
दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है. इसी वजह से भारतीय टीम तीन स्पिनर्स अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतरी. अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके और हैट्रिक के करीब थे, लेकिन रोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया. इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने 27 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन सिर्फ 2 ही विकेट ले सके. भारतीय स्पिनर्स की ये कमजोर गेंदबाजी पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मुश्किल खड़ी कर सकती है.
- रवींद्र जडेजा – 9 ओवर, 37 रन, कोई विकेट नहीं.
- कुलदीप यादव – 10 ओवर, 43 रन, कोई विकेट नहीं.
- अक्षर पटेल – 9 ओवर, 43 रन, 2 विकेट.
4. 34 ओवर तक नहीं मिला कोई विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. 8.3 ओवर में ही उनका स्कोर 35/5 हो गया था और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन इसके बाद तौहीद हृदॉय (100 रन) और जाकिर अली (68 रन) ने मोर्चा संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
भारत ने पारी की शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन इसके बाद लगभग 34 ओवर तक कोई विकेट नहीं लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने सभी 6 गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन कोई भी विकेट निकालने में सफल नहीं रहा.
5. टीम इंडिया की धीम बल्लेबाजी
जब बांग्लादेश ने भारत के सामने 228 रनों का टारगेट रखा, तो सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर इसे 40 ओवर से पहले ही हासिल कर लेगी. रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई और 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/1 था, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम को 46.3 ओवर तक खेलना पड़ा.
टीम इंडिया का स्कोर 30.1 ओवर के बाद 144 रन था. यानी पहले पावरप्ले के बाद अगले 20 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने महज 75 रन ही बनाए. इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जरूर लगाया, लेकिन यह 2019 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे धीमा वनडे शतक साबित हुआ.
ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान!