Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम दुबई पहुंच चुकी है, जहां 23 फरवरी (रविवार) को दोनों टीमें भिड़ेंगी. पाकिस्तान आईसीसी इवेंट की मेजबान टीम है. पाकिस्तान टीम जब महामुकाबले के लिए दुबई पहुंची, तो टीम के साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी नजर आईं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब दुबई की आईसीसी अकेडमी में ट्रेनिंग के लिए पहुंची, तो टीम की बस से एक मिस्ट्री गर्ल बाहर आई और पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस का हिस्सा बनी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
न्यूज 24 की टीम ने जब मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, तो पता चला कि वह कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पंजाब पुलिस में एएसपी हैं. इससे पहले जब महिला अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए गई थी, तब भी यह उनके साथ थी और अब यह मेंस टीम के साथ भी नजर आईं. पंजाब पुलिस की यह महिला अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ मैनेजर के तौर पर जुड़ी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK मैच को लेकर शुभमन गिल ने बताया Team India का मास्टर प्लान, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की 4 बड़ी बातें