IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच आज (23 फरवरी) को खेला जाएगा. यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें जीतने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाएंगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली के बीच भी एक खास जंग देखने को मिल सकती है.
भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अगर विराट और रोहित का बल्ला इस मुकाबले में चलता है, तो वे चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं.
It's Super Sunday at the #ChampionsTrophy as Pakistan takes on India. Who's winning this blockbuster match? 🤔
— ICC (@ICC) February 23, 2025
How to watch 👉 https://t.co/S0poKnwS4p pic.twitter.com/TiNKdWIglY
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों में सबसे ज्यादा 143 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है, जिन्होंने तीन मैचों में 137 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी के इस इवेंट में चार मैचों में 124 रन बनाए हैं. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में 109 रन बनाए हैं. टॉप पांच खिलाड़ियों की सूची में पांचवे नंबर पर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 96 रन बनाए हैं.
रोहित-विराट में कौन बनेगा नंबर 1
दुबई में आज होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली अगर 20 रन बनाते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. वहीं, इस टीम के खिलाफ नंबर 1 का ताज हासिल करने के लिए रोहित शर्मा को कम से कम 35 रन बनाने होंगे. देखना होगा कि आज के मैच में किसका बल्ला गरजता है.
CT में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी
- राहुल द्रविड़- 143 रन
- शिखर धवन- 137 रन
- विराट कोहली- 124 रन
- रोहित शर्मा- 109 रन
- हार्दिक पांड्या- 96 रन
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: लाहौर में भारतीय राष्ट्रगान बजने पर भड़का पाकिस्तान, ICC से मांगा जवाब!