---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर मचा बवाल, PCB ने लगाया बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से एक नया विवाद सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने अपनी जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम लिखवाने से भी इनकार कर दिया है.

Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy 2025 India vs Pakistan: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है, लेकिन भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पहले ही पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार कर दिया था.

लेकिन PCB और BCCI के बीच अब एक और नया विवाद खड़ा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने अपनी जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम लिखवाने से भी इनकार कर दिया है. आईसीसी टूर्नामेंट में यह परंपरा है कि मेजबान देश का नाम हर टीम की जर्सी पर छपा होता है, लेकिन भारत ने इस पर आपत्ति जताई है.

---Advertisement---

PCB ने BCCI पर लगाया राजनीति का आरोप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले पर नाराजगी जताई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “BCCI क्रिकेट में राजनीति को घुसा रहा है, जो खेल के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान आने से इनकार किया, यहां तक कि ओपनिंग सेरेमनी में अपने कप्तान रोहित शर्मा को भेजने से भी मना कर दिया. अब जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से इनकार करना सही नहीं है.”
PCB को उम्मीद है कि आईसीसी इस मामले में दखल देगा और उचित कदम उठाएगा. हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं खेलेगा भारत

भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद आईसीसी ने मामले में हस्तक्षेप किया और एक वैकल्पिक व्यवस्था बनाई. अब टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. साथ ही, टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल भी दुबई में आयोजित किया जाएगा. यदि भारत फाइनल तक पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही होगा. इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मेजबानी के बावजूद उन्हें सभी बड़े मुकाबले पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने पड़ेंगे.

---Advertisement---

23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप-ए में मेजबान पाकिस्तान और भारत के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थान
20 फरवरीभारत बनाम बांग्लादेशदुबई
23 फरवरीभारत बनाम पाकिस्तानदुबई
2 मार्चभारत बनाम न्यूजीलैंडदुबई


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: व्हाइट बॉल क्रिकेट के ‘किंग’ विराट, गांगुली ने बताया क्यों हैं वो बेमिसाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.