IND vs BAN: कब और कहां होगा भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा.
Champions Trophy 2025 IND vs BAN Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा हैं. 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो आमने-सामनें होंगे.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, जिससे यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. आइए आपको इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर अहम जानकारी देते हैं.
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब होगा?
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच गुरुवार, 20 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा.
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां होगा?
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में होगा.
भारत में कहां देखें लाइव?
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
भारत बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड
भारत और बांग्लादेश अब तक कुल 42 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिनमें से 33 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेशी ने 8 बार जीत का स्वाद चखा है. वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमें के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तन्जीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका, कोच ने छोड़ी टीम! जानें क्या है वजह