---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs BAN: रोहित ने इन 2 स्टार गेंदबाजों को पहले मैच में नहीं दिया मौका, फैंस ने जताई हैरानी

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दो स्टार गेंदबाज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. पढ़ें पूरी खबर..

Team India vs Bangladesh

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत आज अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तों ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहले फील्डिंग करती हुई नजर आएगी. इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ने जो प्लेइंग इलेवन बनाई. उसमें 4 खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली. इनमें ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर शामिल है.

बांग्लादेश के खिलाफ अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

---Advertisement---

फैंस का फूटा गुस्सा

सत्य प्रकाश नाम के एक यूजर ने अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा, ‘अर्शदीप सिंह हर्षित राणा से ज्यादा के हकदार थे.’ एक दूसरे फैंस ने लिखा, ‘मुझे दुख है, लेकिन केकेआर का कट्टर प्रशंसक होने के बावजूद मैं अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को खिलाने के तर्क को नहीं समझ पा रहा हूं.’ एक अन्य फैंस ने लिखा, हर्षित को अर्शदीप से आगे क्यों रखा गया? वह पहली पसंद 15 में भी नहीं था, उसे बुमराह की जगह चुना गया है.

---Advertisement---

अर्शदीप और हर्षिण राणा का हालिया प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के एक मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. वहीं, हर्षित राणा ने इंग्लैंड सीरीज में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. डेब्यू करते ही उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और 6 विकेट चटकाए थे.

रोहित ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर

ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर

फॉर्मेटमैचविकेटइकनॉमीऔसत
टेस्ट000.00.0
वनडे9145.1823.0
टी2063998.318.3
आईपीएल65769.0327.0

हर्षित राणा का क्रिकेट करियर

फॉर्मेटमैचविकेटइकनॉमीऔसत
टेस्ट244.5150.75
वनडे366.9524.33
टी20138.2511.00
FC12474.0626.27
लिस्ट A17285.8023.64
टी20स26318.9122.41

ये भी पढ़ें:- ‘मुल्क के लिए नहीं खेल रहा था’ करारी हार के बाद बाबर आजम पर भड़का पूर्व कप्तान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.