Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा? कोच ने दिया चोट पर बड़ा अपडेट
Champions Trophy 2025, Rohit Sharma's fitness: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के आखिरी ग्रुप मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. टीम के असिस्टेंट कोच रेयानररयान टेन डोशेट ने बड़ी जानकारी दी है.

Champions Trophy 2025, Rohit Sharma’s fitness: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच है. टीम इंडिया 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है. 2 मार्च को उसे ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा चोटिल हैं और मुकाबले से बाहर हो सकते हैं, लेकिन अब भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने कप्तान रोहित की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है.
दरअसल, 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान दिखे थे. चोट के कारण उन्हें थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने बाद में बल्लेबाजी की शुरुआत की. रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन किए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को हुए ट्रेनिंग सेशन में रोहित ने बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया, वह साइड में खड़े होकर गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते नजर आए. इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर फैंस और टीम प्रबंधन में चिंता बढ़ गई थी.
📸📸 Prepping 🆙 for #NZvIND 👌👌#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/YpL0V6aCKw
— BCCI (@BCCI) February 27, 2025
कोच रेयान टेन डोशेट ने दिया ये बड़ा अपडेट
कोच रेयान टेन डोशेट ने रोहित की चोट पर अपडेट देते हुए कहा ‘वह बिल्कुल ठीक हैं. यह चोट उन्हें पहले भी हो चुकी है और वह इसे मैनेज करना जानते हैं. कोच ने यह साफ नहीं किया कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं, लेकिन उनके बयान से यह तो साफ है कि रोहित ठीक हैं. माना जा रहा है कि अगर उन्हें आराम नहीं दिया जाता तो वह प्लेइंग 11 में भी नजर आ सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में रोहित का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाए हैं. भारत ने दोनों मैच 6 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड ग्रुप ए में टॉप पर है. आखिरी मैच भारत के लिए ग्रुप टॉप पर आने का मौका है. अब देखना यह होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा खेलते हैं या उन्हें आराम दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया? जानें क्या कहते हैं समीकरण
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार नहीं, इंग्लैंड की नाकामी से ज्यादा परेशान हैं पाक दिग्गज, भारत पर भी दिया बड़ा बयान