---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच नंबर 1 की जंग, जानें प्लेइंग XI से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी डिटेल

India vs New Zealand: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है. आज ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच टेबल में टॉप पर फिनिश करने की जंग होगी.

India vs New Zealand
India vs New Zealand

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Match Preview: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक का सफर शानदार रहा है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से धुल चटाने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि, अब टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में रविवार, 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा.

इस मैच का सेमीफाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. लेकिन यह मुकाबला ग्रुप में टॉप पर आने के लिए अहम होगा. जो भी टीम जीतेगी, वह ग्रुप में नंबर 1 बनेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल.

---Advertisement---

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 60 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं. वहीं, सात मैच बेनतीजा रहे, जबकि 1 टाई हुआ है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों की सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड ने 5-5 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

कैसी है दुबई की पिच?

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दुबई में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबलों में पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रही. बल्लेबाजों को सेट होने में वक्त लगा, जबकि तेज गेंदबाजों ने यहां शानदार प्रदर्शन किया.

भारत-पाकिस्तान मैच में स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिली थी, जहां कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से तीन विकेट झटके थे. कुल मिलाकर, दुबई की पिच पर गेंदबाजों को अच्छा समर्थन मिल रहा है, जिससे बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दिन दुबई का मौसम सुहाना रहेगा. दुबई में रविवार को अच्छी धूप खिली रहेगी और बारिश के कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है. यानी फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का पूरा आनंद ले सकते हैं.

कहां देखें लाइव?

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2 बजे किया जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलावा, आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर देख सकते हैं.

IND vs NZ: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंडः विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मााइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन और विलियम ओरुर्के.

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, नए कोच का नाम फाइनल?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.