IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (2 मार्च) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप-स्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं और यह मुकाबला ग्रुप में टॉप पर आने की जंग है.
ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाला है. वहीं, इस मैच के दौरान कुछ रोमांचक वन-ऑन-वन मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं, जो इसे और दिलचस्प बनाएंगे. आइए, उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनके बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल सकती है.
1. विराट कोहली बनाम मिचेल सेंटनर
पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में हैं, लेकिन हाल के दिनों में उन्हें स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट होने से पहले कोहली ने 10 डॉट बॉल खेले थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली की कड़ी परीक्षा होने वाली है, क्योंकि स्पिन अटैक की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में होगी.
इस बाएं हाथ के स्पिनर ने वनडे में कोहली को 3 बार आउट किया है और 2024 में पुणे टेस्ट में भी दो बार उनका विकेट झटका था. दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो रही है, जो इन दोनों की भिड़ंत को और भी दिलचस्प बना देगा.
2. शुभमन गिल बनाम मैट हेनरी
भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के पेसर मैट हेनरी के बीच होने वाली यह टक्कर बेहद दिलचस्प होगी. गिल इस वक्त दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज हैं और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
वहीं, मैट हेनरी भी शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में सर रिचर्ड हैडली के 158 वनडे विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. 25.37 की औसत से गेंदबाजी करने वाले हेनरी की स्विंग और पेस गिल को मुश्किल में डाल सकती है. हालांकि, हेनरी के खिलाफ गिल का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. उन्होंने उनकी गेंदों पर 78 गेंदों में 61 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं.
3. केन विलियमसन बनाम मोहम्मद शमी
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय पेस अटैक के सबसे भरोसेमंद हथियार रहे हैं, खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में शमी काफी महत्वपूर्ण साबित हुए हैं. वहीं, केन विलियमसन न्यूजीलैंड की बैटिंग के सबसे मजबूत स्तंभ हैं. विलियमसन आईसीसी वनडे इवेंट में न्यूजीलैंड के सर्वकालिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी भारत को मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
हालांकि, शमी अब तक 10 वनडे पारियों में उन्हें तीन बार आउट कर चुके हैं और इस फॉर्मेट में विलियमसन का शमी के खिलाफ औसत सिर्फ 25.00 का रहा है. अगर शमी विलियमसन को जल्दी आउट करने में सफल होते हैं, तो टीम इंडिया को बड़ी राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव? जानें किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता