---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK: पहले ओवर में फेंकी 11 बॉल फिर मैदान से बाहर हो गए मोहम्मद शमी, आखिर उन्हें क्या हुआ?

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 3 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद मोहम्मद शमी मैदान से बाहर हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Mohammed Shami IND vs PAK

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फैस को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद अचानक मैदान छोड़ दिया. पहले ओवर में उन्होंने पांच वाइड गेंद डाली. हालांकि, थोड़ी ही देर के बाद शमी दुबारा मैदान पर आए और 12वां ओवर डाला. इस ओवर में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की.

शमी ने पहले ओवर में फेंकी 5 वाइड

शमी ने अपने पहले ओवर में छह रन दिए, जिसमें पांच वाइड गेंद शामिल थीं. इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में चार रन दिए. जब शमी अपने पांचवे ओवर के लिए मैदान में आए, तो वह थोड़े असहज दिखे. पांचवीं गेंद से पहले उन्हें कुछ तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आकर चेक करना पड़ा. फिजियो द्वारा चेक किए जाने के बाद शमी ने गेंदबाजी जारी रखी.

अचानक छोड़ा मैदान

छठे ओवर की शुरुआत हर्षित राणा कर रहे थे और जैसे ही ओवर की पहली गेंद डाली गई, मोहम्मद शमी को मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर फील्डिंग करने आए. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. इसके अलावा शमी 200 वनडे विकेट तक सबसे तेज पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए थे.

मैच का हाल

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस समय 15.2 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 68 रन है. क्रीज पर मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील बल्लेबाजी कर रहे हैं.

शमी का क्रिकेट करियर

फॉर्मेटमैचइनिंग्सरनविकेटएवरेजइकनॉमी
टेस्ट641221151522927.713.31
वनडे105104517020223.735.56
टी2025255102728.198.95
आईपीएल110110242612726.868.44

ये भी पढ़ें:- शानदार शमी ने बताया फिटनेस का फॉर्मूला, Team India के लिए छोड़ा खाना-पीना!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Shashank Singh
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब के लिए ओपनिंग करेंगे यह 2 बैटर, तीसरे नंबर पर आएंगे अय्यर, शशांक ने किया प्लेइंग 11 का खुलासा

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को होगा. फैंस को उम्मीद है कि यह टीम नए कप्तान और खिलाड़ियों के दम पर शानदार प्रदर्शन करेगी. सीजन के आगाज से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज शशांक ने प्लेइंग 11 का खुलासा किया है.

View All Shorts