Champions Trophy 2025: क्रिकेटर्स के परिवार के लिए नरम हुआ BCCI, फिर भी माननी होगी शर्तें
Champions Trophy 2025: पहले खबर थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने परिवारवालों को साथ नहीं ले जाएंगे, लेकिन अब वे अपने परिवार को एक मैच के लिए दुबई ले जा सकते हैं.
Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच शुरू होने वाला है. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
पहले खबर थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने परिवारवालों को साथ नहीं ले जाएंगे, लेकिन अब वे अपने परिवार को एक मैच के लिए दुबई ले जा सकते हैं. BCCI ने हाल ही में एक नई यात्रा नीति को लागू कर क्रिकेटर्स के परिवार पर रोक लगाई थी.
दुबई जा सकते हैं भारतीय क्रिकेटरों के परिवार
‘दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया है कि अगर कोई खिलाड़ी चाहता है तो वह अपने परिवार को एक मैच के लिए दुबई ले जा सकता है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया से टीम प्रबंधन के एक व्यक्ति ने बात की थी और तय हुआ कि यह टूर्नामेंट छोटा है, इसलिए अगर किसी को अपने परिवार को साथ ले जाना है, तो वह BCCI को बता सकता है कि कौन से मैच में परिवार को लाना है और उसके हिसाब से अनुमति दी जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट को बीसीसीआई को एक लिस्ट सौंपी जानी थी, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी खिलाड़ी ने अनुमति मांगी है या नहीं. एक अधिकारी ने बताया कि अब यह खिलाड़ी पर निर्भर करेगा कि वह किस मैच में अपने परिवार को लेकर आए.
BCCI has granted permission to watch one game for players families in Champions Trophy. [Abhishek Tripathi From Dainik Jagran] pic.twitter.com/Du6zvpYZ58
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 18, 2025
BCCI ने लगाई थी रोक
पहले भारतीय क्रिकेटर अपनी पत्नियों और परिवार को पूरे विदेशी दौरे पर साथ लेकर जाते थे, लेकिन अब BCCI ने इस पर कुछ कड़े नियम लागू किए हैं. हाल ही समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने क्रिकेट में सुधार के लिए 10 सूत्रीय नियम लाए थे.
बीसीसीआई की नई नीति के अनुसार, अगर टीम 45 दिन या उससे ज्यादा समय के लिए विदेश में रहती है, तो खिलाड़ी की पत्नी और 18 साल से कम उम्र के बच्चे दो हफ्ते तक साथ रह सकते हैं. छोटे दौरे के लिए यह लिमिट एक हफ्ते की है.
दुबई में होंगे भारत के सभी मैच
19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 9 मार्च तक चलेगा और भारत को अपने तीनों ग्रुप मैच दुबई में ही खेलने हैं. टीम इंडिया को 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है, तो वे मुकाबले भी दुबई में होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कब और कहां होगा भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल