Indian flag raised in Karachi Stadium: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच स्टेडियम में तिरंगा न लगने को लेकर विवाद चल रहा था. मेजबान पाकिस्तान ने अपने स्टेडियम में टूर्नामेंट में शामिल सभी सात देशों के झंडे लगाए, लेकिन भारत का तिरंगा गायब था.
यह मामला तूल पकड़ने लगा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की काफी आलोचना हुई. हालांकि, अब PCB ने अपनी गलती सुधारते हुए कराची स्टेडियम में भारत का झंडा लगा दिया है.
Indian flag flying high in Karachi. (IANS). pic.twitter.com/YN19RRKHIr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2025
विवाद के बाद झुका PCB, कराची में फहराया तिरंगा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत का झंडा न लगाने पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ उन्हीं देशों के झंडे लगाए हैं जिनकी टीमें पाकिस्तान में खेलने वाली हैं. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में केवल उन्हीं टीमों के झंडे लगाए गए, जो वहां मुकाबले खेलने वाली थीं. इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ.
No Indian flag in #Karachi:
— shahinur (@shahinu_r) February 17, 2025
only the Indian team faced security issues in #Pakistan & refused to play Champions Trophy matches in Pakistan, the PCB removed the #India flag from the Karachi stadium while keeping the flags of the other guest playing nations.#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/QaZMqglAu1
भारत का झंडा न लगाने पर विवाद बढ़ने के बाद PCB ने अपनी गलती सुधार ली है. अब कराची स्टेडियम में भारत का तिरंगा भी अन्य देशों के झंडों के साथ लहरा रहा है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे यह साफ होता है कि पीसीबी भारत के सामने झूक गया है.
India's flag raised at the National Stadium in Karachi. What a moment 🇵🇰🇮🇳♥️♥️
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 18, 2025
We have big hearts, we don't do cheap acts. All 7 Indian journalists granted Pakistan visas too 🤗 #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/zWfIMCaVex
23 फरवरी होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी, जबकि भारत अपना अभियान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: ‘बहुत कुछ बदल गया है…’ भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान