---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी हुआ बाहर!

जैकब बेथेल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 51 रन बनाए थे और श्रेयस अय्यर का विकेट भी लिया था. लेकिन इसी मैच में उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई और वह बाकी सीरीज से बाहर हो गए.

England
England

Jacob Bethell ruled out of Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर जैकब बेथेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने खुद इस बात की पुष्टि की है.

बेथेल को भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें दूसरे वनडे से बाहर होना पड़ा और फिर वह पूरे सीरीज से बाहर हो गए. इस चोट के कारण अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना लगभग नामुमकिन लग रहा है.

---Advertisement---

जोश बटलर ने किया कन्फर्म

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जैकब बेथेल की चोट पर निराशा व्यक्त की और उनका चैंपियंस ट्रॉफी टीम से भी बाहर होने की पुष्टि की. बटलर ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. यह उनके लिए बहुत निराशाजनक है, उन्होंने पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया था और हाल के दिनों में इंग्लैंड के सबसे रोमांचक युवा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. यह हमारे लिए भी बड़ा नुकसान है कि चोट के कारण वह अब टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.”

नागपुर वनडे में किया था शानदार प्रदर्शन

21 वर्षीय जैकब बेथेल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 51 रन बनाए थे और श्रेयस अय्यर का विकेट भी लिया था. लेकिन इसी मैच में उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई और वह बाकी सीरीज से बाहर हो गए. बेथेल ने सितंबर 2024 में इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था और तब से अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 218 रन बनाए और 5 विकेट भी लिए.

टॉम बैंटन को मिला मौका

चोट के चलते इंग्लैंड ने जैकब बेथेल की जगह टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया है. बैंटन को भारत के खिलाफ कटक वनडे से पहले टीम से जोड़ा गया, लेकिन उनकी फॉर्म को लेकर संदेह बना हुआ है क्योंकि उन्होंने आखिरी बार 2022 में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था और उनका पिछला वनडे मैच 2020 में आया था.

इंग्लैंड टीम की बढ़ी टेंशन

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चोटों की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जैकब बेथेल के बाहर होने के अलावा, युवा विकेटकीपर जेमी स्मिथ भी पिंडली की चोट (calf injury) से जूझ रहे हैं और अभी तक भारत के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. उनकी फिटनेस को लेकर भी इंग्लैंड की टीम चिंतित है. टीम के पास 12 फरवरी तक अपनी अंतिम टीम में बदलाव करने का मौका है. इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगा. अब देखने वाली बात होगी कि क्या सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी? जानें लेटेस्ट रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MI Harman
क्रिकेट

WPL 2025 Final: खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इस जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.

View All Shorts