चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे ट्राई सीरीज (ODI Tri Series) के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया है. डफी को कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है. जो इस समय यूएई (UAE) में चल रही आईएलटी20 लीग में डेजर्ट वाइपर्स टीम के लिए खेल रहे हैं.
डफी न्यूजीलैंड के लिए अब तक 10 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 25.94 और इकोनॉमी रेट 6.25 का रहा है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई द्विपक्षीय श्रृंखला में उन्होंने दो वनडे मैचों में चार विकेट और तीन टी20 मैचों में आठ विकेट हासिल किए थे.
News | Otago Volts pace-bowler Jacob Duffy has been added to the BLACKCAPS ODI squad for the upcoming Tri Series in Pakistan, starting in Lahore on Saturday, February 8 #CricketNationhttps://t.co/qFwAOVZ4FC
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 31, 2025
न्यूजीलैंड टीम का शेड्यूल
कीवी टीम 3 फरवरी को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी, जहां 8 फरवरी से ट्राई-सीरीज़ की शुरूआत होगी. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरुआती दो मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में आखिरी लीग मैच और फाइनल होगा. इसके बाद न्यूजीलैंड 16 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ एक वार्म-अप मैच खेलेगा.
ट्राई-सीरीज़ का कार्यक्रम
8 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
10 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
12 फरवरी: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची)
14 फरवरी: फाइनल (नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची)
ये भी पढ़ें:- BCCI का बड़ा फैसला! सचिन तेंदुलकर को मिलेगा ये खास सम्मान, जानें पूरी डिटेल
Champions Trophy 2025 में न्यूजीलैंड का अभियान
न्यूजीलैंड 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच खेलेगा. इसके बाद 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में उनका सामना बांग्लादेश से होगा. ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला वे 2 मार्च को दुबई में भारत के खिलाफ खेलेंगे.
ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी (सिर्फ त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए).
ये भी पढ़ें:- हीरो बनने के चक्कर में फंस गए Ayush Badoni, शतक से पहले लौटना पड़ा पवेलियन