---Advertisement---

क्रिकेट

KL Rahul in ODI Cricket: हर बैटिंग पोजिशन पर हिट हैं केएल राहुल , इस नंबर पर आकर बनाते हैं सबसे ज्यादा रन

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का छक्का लगाने वाले केएल राहुल किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.

KL Rahul (2)

KL Rahul in ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. अब 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत के फाइनल तक के इस सफर में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन इन सबके बीच एक प्लेयर की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है.

टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, वह कोई और नहीं, बल्कि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का छक्का लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं, क्यों केएल राहुल की इतनी चर्चा हो रही है?

---Advertisement---

चर्चा में क्यों है केएल राहुल?

केएल राहुल की इतनी चर्चा होने के कारण है वनडे में उनकी बल्लेबाजी. केएल भारत के लिए किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे ऊपर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो कई एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद केएल राहुल का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.

---Advertisement---

ICC टूर्नामेंट्स में 2023 से अब तक केएल राहुल का प्रदर्शन

विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2023 से अब तक आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 13 पारियों में 79.72 की औसत और 91.92 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि 8 बार 30+ स्कोर बनाया है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती दी है और उन्हें एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है.

केएल राहुल: किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए तैयार

केएल राहुल किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद को आसानी से ढाल लेते हैं. यह हम नहीं, बल्कि उनके बल्लेबाजी के आंकड़े खुद बयान करते हैं.

  • ओपनिंग करते हुए: 43.58 की औसत से रन बनाए हैं.
  • नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए: 55.80 की औसत से रन बनाए हैं.
  • नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए: 56.48 की औसत से रन बनाए हैं.
  • नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए: 40.00 की औसत से रन बनाए हैं.

अगर केएल राहुल के ओवरऑल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 48.53 की औसत से रन बनाए हैं. उनके यह आंकड़े दिखाते हैं कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं और टीम इंडिया के लिए एक बहुमूल्य खिलाड़ी हैं.

केएल राहुल का क्रिकेट करियर

केएल राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33.57 की औसत और 52.80 के स्ट्राइक रेट से 3257 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 84 मैचों में 48.53 की औसत और 88.03 के स्ट्राइक रेट के साथ 3009 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 72 मैच खेलते हुए उन्होंने 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं.

केएल राहुल के करियर आंकड़े (सभी फॉर्मेट)

प्रारूपमैचरनस्ट्राइक रेटऔसत
टेस्ट58325752.8033.57
वनडे84300988.0348.53
टी20I722265139.1237.75

ये भी पढ़ें:- LIVE मैच में सो गया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, अंपायर ने दी बड़ी सजा, जानें पूरा मामला

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण IPL 2025 स्थगित, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते BCCI ने आईपीएल 2025 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है.

View All Shorts