KL Rahul in ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. अब 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत के फाइनल तक के इस सफर में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन इन सबके बीच एक प्लेयर की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है.
टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, वह कोई और नहीं, बल्कि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का छक्का लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं, क्यों केएल राहुल की इतनी चर्चा हो रही है?
One Step Closer to 🏆
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Clinical #TeamIndia overcome Australia by 4 wickets and book their spot in the final 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/rFYYEd70VC
चर्चा में क्यों है केएल राहुल?
केएल राहुल की इतनी चर्चा होने के कारण है वनडे में उनकी बल्लेबाजी. केएल भारत के लिए किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे ऊपर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो कई एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद केएल राहुल का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.
ICC टूर्नामेंट्स में 2023 से अब तक केएल राहुल का प्रदर्शन
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2023 से अब तक आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 13 पारियों में 79.72 की औसत और 91.92 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि 8 बार 30+ स्कोर बनाया है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती दी है और उन्हें एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है.
KL Rahul in ICC Tournaments since 2023:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 6, 2025
Innings – 13
Runs – 558
Average – 79.72
Strike rate – 91.92
Hundred – 1
Fifties – 2
30+ scores – 8
– KL RAHUL, THE CRISIS MAN OF INDIA. 🫡 pic.twitter.com/YY8j950tMJ
केएल राहुल: किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए तैयार
केएल राहुल किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद को आसानी से ढाल लेते हैं. यह हम नहीं, बल्कि उनके बल्लेबाजी के आंकड़े खुद बयान करते हैं.
- ओपनिंग करते हुए: 43.58 की औसत से रन बनाए हैं.
- नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए: 55.80 की औसत से रन बनाए हैं.
- नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए: 56.48 की औसत से रन बनाए हैं.
- नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए: 40.00 की औसत से रन बनाए हैं.
अगर केएल राहुल के ओवरऑल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 48.53 की औसत से रन बनाए हैं. उनके यह आंकड़े दिखाते हैं कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं और टीम इंडिया के लिए एक बहुमूल्य खिलाड़ी हैं.
KL Rahul in ODI Cricket:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 6, 2025
At Opening – 43.58 average.
At No.4 – 55.80 average.
At No.5 – 56.48 average.
At No.6 – 40.0 average.
Overall – 48.53 average.
You give KL Rahul any role, He will fit into every role and perform for you – THIS IS KL RAHUL FOR YOU. 🙇 pic.twitter.com/CB7Sc9rHWo
केएल राहुल का क्रिकेट करियर
केएल राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33.57 की औसत और 52.80 के स्ट्राइक रेट से 3257 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 84 मैचों में 48.53 की औसत और 88.03 के स्ट्राइक रेट के साथ 3009 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 72 मैच खेलते हुए उन्होंने 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं.
केएल राहुल के करियर आंकड़े (सभी फॉर्मेट)
प्रारूप | मैच | रन | स्ट्राइक रेट | औसत |
---|---|---|---|---|
टेस्ट | 58 | 3257 | 52.80 | 33.57 |
वनडे | 84 | 3009 | 88.03 | 48.53 |
टी20I | 72 | 2265 | 139.12 | 37.75 |
ये भी पढ़ें:- LIVE मैच में सो गया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, अंपायर ने दी बड़ी सजा, जानें पूरा मामला