चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है. भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह दिन खास होने वाला है क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 मैच पूरे करने वाले हैं. इस उपलब्धि के साथ कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के छठे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने 550 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं.
विराट से पहले इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले महान खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या हैं.
Virat Kohli will be playing his 550th International match for India during the Champions Trophy final. 🙇
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
– THE GREATEST OF ALL TIME…!!!! pic.twitter.com/PXGozuQ27A
कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
फाइनल मुकाबले में भारत की उम्मीदें विराट कोहली से होंगी, क्योंकि टूर्नामेंट में अब तक वह भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. कोहली ने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. फाइनल मुकाबले में कोहली के पास टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बनने का शानदार मौका होगा. हालांकि, उन्हें न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल सकती है, जो शानदार फॉर्म में हैं.
कोहली बनाएंगे ‘विराट’ रिकॉर्ड
कोहली के लिए फाइनल में एक और ऐतिहासिक अवसर होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कदम रखते ही वह एक साथ सात दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे और रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों की बराबरी कर लेंगे. दरअसल, कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 18 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. इस उपलब्धि के साथ वह शेन वॉटसन, डेनियल विटोरी, मुथैया मुरलीधरन, जैक कैलिस, मार्क बाउचर, क्रिस गेल और मार्वन अटापट्टू जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैच खेले हैं.
CT 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
- बेन डकेट – 227 रन
- रचिन रवींद्र – 226 रन
- जो रूट – 225 रन
- विराट कोहली – 217 रन
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बल्ले से कहर बरपाएंगे ये 3 खिलाड़ी, गेंदबाजों की लगेगी क्लास!