सर्जरी के करीब चार महीने बाद टीम इंडिया में लौटे कुलदीप यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन उससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिली है. नागपुर वनडे में कुलदीप का मैदान पर प्रदर्शन भी अच्छा रहा, उन्होंने एक विकेट चटकाया और उनकी गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के आगामी मिशन पर बात की है. वो वनडे फॉर्मेट के मिनी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिताब जिताने के लिए कमर कस चुके हैं.
सवाल- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कितने एक्साइटेड हैं?
जवाब- जब आप आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो एक गर्व का अहसास होता है. क्योंकि आपके पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होता है. हम बहुत डिस्प्रेट भी हैं क्योंकि 2023 वर्ल्ड कप मिस कर गए थे. ये सबसे बड़ा मौका होगा कि हम एकता के साथ खेलें और ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें और ट्रॉफी वापस लाएं.
सवाल- कुलदीप यादव का कमबैक कैसा रहा?
जवाब- करीब 4 महीने बाद वापसी हो रही है. सर्जरी के बाद एनसीए में काफी अच्छी प्रोग्रेस रही. अच्छी रिकवरी हुई. फिजियो और ट्रेनर ने पूरा सपोर्ट किया. शुरुआत में टफ लग रहा था, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हुआ. फिजियो और ट्रेनर ने बहुत फोकस किया. जैसे ही सर्जरी हुई, उसके बाद रिकवरी थोड़ी तेज थी.
ये भी पढ़ें:- CT 2025: IND vs PAK महामुकाबले पर कोच Gautam Gambhir जो नहीं कह पाए, वो रवि शास्त्री ने बता दिया
उन्होंने आगे कहा, “अभी यहां पर आकर टीम से जुड़ना अच्छा लग रहा है. जब भी आप इंटरनेशनल मैच खेलते हो तो एक्साइटमेंट रहती है.”
सवाल- वनडे सीरीज आपके लिए क्या मायने रखती है?
जवाब- हर सीरीज महत्वपूर्ण होती है. मेरे लिए ये इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कमबैक कर रहा हूं और धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रहा हूं. मैच खेलने के लिए तैयारी जरूरी होती है. मैं खेलने के लिए एक्साइटेड हूं और थोड़ी सी नर्वसनेस भी है.
कुलदीप यादव का वनडे करियर
कुलदीप यादव के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 107 एकदिवसीय मैचों में 172 विकेट चटकाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट 5.01 का रहा है. वनडे में उनका शानदार प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 9.4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: आखिर क्यों पाकिस्तान नहीं गए मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ? खुद बताई सच्चाई