IIT Baba Prediction On IND vs PAK Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले भविष्यवाणियों का दौर जारी है. इसी बीच महाकुंभ में वायरल हुए IIT बाबा (असली नाम अभय सिंह) ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवादित भविष्यवाणी की है.
बाबा ने कहा है कि, “इस बार इंडिया नहीं जीतेगी, चाहे विराट कोहली और पूरी टीम जितना भी जोर लगा ले!.” अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IIT बाबा की विवादित भविष्यवाणी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें IIT बाबा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में IIT बाबा ने डंके की चोट पर कहा कि, “इस बार इंडिया नहीं जीतेगी, चाहे विराट कोहली और पूरी टीम जितना भी जोर लगा ले!.” इसके बाद, उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “अब भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो, ये देखा जाएगा!” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि बाबा की यह भविष्यवाणी सच होगी या नहीं.
बाबा जी को वास्तविक रूप से भारत में चर्चित बने रहने का मार्ग मिल चुका है …..
Baba Bloody phool 🌻🤯#iitbaba #trends #ChampionsTrophy2025 #INDvsPAK #CricketFever #indvsban pic.twitter.com/AhWoSNGjZv---Advertisement---— दद्दा का मल्टीवर्स हब (@multiversehubs) February 20, 2025
कौन हैं IIT बाबा?
अगर आपको IIT बाबा के बारे में नहीं पता, तो जान लीजिए कि वह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और प्रयागराज के महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह कोडिंग करते नजर आए थे. बाबा का अंदाज अलग ही है और उनके फैंस अब ये देखने के लिए बेताब हैं कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं.
पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला!
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर चुकी है और अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान मुश्किल में है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें 60 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अगर मेजबान टीम इस मैच में भी हारती है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पैट कमिंस ने किया वापसी का ऐलान, जानें कब उतरेंगे मैदान पर