---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज को लगी ‘गंभीर’ चोट

Champions Trophy 2025, Matthew Short injured: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम चोटों से जूझती रही है. पहले कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए. अब सेमीफाइनल से ठीक पहले टीम का तूफानी ओपनर चोटिल हो गया है.

Matthew Short
Matthew Short

Champions Trophy 2025, Matthew Short injured:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है. ग्रुप ए से जहां भारत-न्यूजीलैंड ने एंट्री मारी है वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है. 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की टिकट मिला. इस खुशखबरी के साथ कंगारू टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है, क्योंकि टीम के तूफानी बल्लेबाज और ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गए हैं. उनका सेमीफाइनल में खेलना नामुमकिन लग रहा है.

कप्तान स्टीव स्मिथ ने खुद इस बात की जानकारी दी है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान स्मिथ ने शॉर्ट की इंजरी का खुलासा करते हुए कहा कि शॉर्ट का रिकवर होना मुश्किल लग रहा है. अफगान टीम के खिलाफ शॉर्ट ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, लेकिन आउट होने से पहले दर्द से जूझते नजर आए. आईसीसी ने भी अपनी ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए बताया है कि शॉर्ट चोटिल हो गए हैं और उनके पैर में दिक्कत है.

---Advertisement---

पहली पारी में लगी थी चोट

दरअसल, दाएं हाथ के स्टार ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को पहली पारी में चोट लगी थी. इसके बाद भी वो 274 रन के स्कोर को चेज करने के लिए वो मैदान में उतरे थे. ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग की, लेकिन उन्हें रन लेने में काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने पहले विकेट के लिए महज 4.3 ओवर में 44 रनों की साझेदारी का थी.

मैथ्यू शॉर्ट की जगह कौन ले सकता है?

अगर मैथ्यू शॉर्ट सेमीफाइनल से बाहर हुए तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.  उनके अलावा ऑलराउंडर एरॉन हार्डी भी एक विकल्प हो सकते हैं. शॉर्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 63 रन बनाकर रिकॉर्डतोड़ रन चेज में अहम भूमिका निभाई थी, इसलिए उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा.
ट्रैवलिंग रिजर्व- कूपर कोनोली.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया? जानें क्या कहते हैं समीकरण

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा? कोच ने दिया चोट पर बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.