Champions Trophy 2025: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. भारत अपने शुरुआती तीन मैच 20, 23 फरवरी और 3 मार्च को खेलेगी. यह सभी मैच दुबई में होंगे. भारत इस टूर्नामेंट में 5 स्पिनर के साथ गया है. टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं हैं. टीम इंडिया के स्क्वाड को देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बड़ा दावा किया है. आमिर का मानना है कि भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम कहां ज्यादा मजबूत है, क्योंकि उसके पास बढ़िया तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर भी हैं. आमिर ने ये दावा कर दिया है कि 3 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज मैच में कीवी टीम भारत को हरा देगी.
मोहम्मद आमिर ने कहा ‘मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड इंडिया को दुबई में मार देगा, क्योंकि दुबई की जो कंडीशन है वहां न्यूजीलैंड के भी स्पिनर्स कम नहीं होंगे. उसके भी तीनों स्पिनर्स बहुत तगड़ी बॉलिंग कर रहे हैं और इनके फास्ट बॉलर्स भी अच्छे और मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड इंडिया को दुबई में मार देगा.’
दुबई की पिच से किसे मिल रही मदद?
मोहम्मद आमिर ने दुबई की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा ‘वैसे आपको बता दूं कि दुबई के अंदर इस टाइम पर जो विकेट्स बनी हैं , वो स्पिनर्स को इतना भी सूट नहीं कर रहीं. वो फास्ट बॉलर को मदद दे रही हैं और इंडिया के पास चार-पांच स्पिनर हैं बहुत हैवी स्पिनर हैं, उन सीमर फ्रेंडली पिचों पर बुमराह का ना होना और शमी का चोट के बाद कम बैक ये कंसर्न है.
Which team will add their name to this illustrious list at #ChampionsTrophy 2025? 🤔
More 👉 https://t.co/fabqi7qiYz pic.twitter.com/2gY8GpE4W9---Advertisement---— ICC (@ICC) February 19, 2025
मोहम्मद आमिर ने क्यों किया ये बड़ा दावा?
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के सीनियर बॉलर रहे हैं.उन्होंने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वो अभी भी टी20 लीग खेलते हैं. हाल में उन्होंने दुबई में खेली गई इंटरनेशनल टी20 लीग में डेजर्ट वाइपर्स टीम के साथ हिस्सा लिया था और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. सीजन के 11 मैचों में 8.30 की इकॉनमी से 14 विकेट निकाले थे. उन्होंने डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि खिताबी मैच में उसे हार मिली थी. इस लीग के सभी मैच यूएई के मैदानों पर हुए, जिसमें दुबई भी शामिल था. यहां हाल में आमिर बॉलिंग करके आए हैं इसलिए उन्हें कंडीशन के बारे में बढ़िया तरीके से पात है. यही वजह है कि उन्होंने ये दावा कर दिया कि वहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है, जिससे टीम इंडिया को 5 स्पिन के साथ जाने वाला दांव उल्टा पड़ सकता है.