Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम (Team India) पहुंच गई है. अब 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी के इस इवेंट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे. सेमीफाइनल मुकाबले में वो जिस तय में दिख रहे थे, उससे तय है कि वह फाइनल मुकाबले में कीवी टीम के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. लेकिन इसी बीच मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से एक खास अपील कर दी है.
कोविड-19 महामारी के बाद, साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैचों में लार के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. तेज गेंदबाज आमतौर पर गेंद के खुरदरे हिस्से को चमकाने के लिए लार का उपयोग करते थे, जिससे उन्हें रिवर्स स्विंग मिल सके और विकेट चटकाने में मदद मिले.
मोहम्मद शमी ने की खास अपील
अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए मशहूर और रिवर्स स्विंग में माहिर माने जाने वाले मोहम्मद शमी इस नियम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. वर्तमान में गेंदबाज लार की जगह पसीने का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन शमी का मानना है कि यह उतना प्रभावी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे रिवर्स स्विंग हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लार के बिना यह मुश्किल हो रहा है. शमी और अन्य तेज गेंदबाज लगातार इस प्रतिबंध को हटाने की अपील कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे खेल और अधिक रोमांचक होगा.
शमी के कंधों पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा
शमी ने आगे कहा कि वह अपनी लय दोबारा हासिल करने और टीम के लिए अधिक योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. चूंकि टीम में दो प्रमुख तेज गेंदबाज मौजूद नहीं हैं, इसलिए उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है. वह पूरी ऊर्जा के साथ खेल रहे हैं और अपनी भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाने की कोशिश कर रहे हैं. जब कोई मुख्य तेज गेंदबाज होता है और दूसरा खिलाड़ी ऑलराउंडर होता है, तो अतिरिक्त कार्यभार स्वाभाविक रूप से बढ़ जाता है. ऐसे में विकेट लेकर टीम की अगुआई करना जरूरी हो जाता है.
लंबे स्पैल डालने के लिए तैयार हूं- शमी
लंबे स्पैल डालने के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात पर शमी ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस को लेकर अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें अपने शरीर की क्षमता को समझना चाहिए. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आखिरकार हम सभी मजदूर ही हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह लंबे स्पैल डालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और सीमित ओवरों के प्रारूप में भी गेंदबाजी का कार्यभार संभाल सकते हैं, चाहे वह छह ओवर का हो या दस ओवर का.