New Zealand Announced T20I Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में भारत के हाथों मिली हार के बाद न्यूजीलैंड ने नई टीम का ऐलान कर दिया है. ब्लैक कैप्स ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. इसकी कमान माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है. 15 सदस्यीय टीम में कई नए चेहरे को शामिल किया गया है.
हाल ही में न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. आईसीसी इवेंट में कीवी टीम की कमान मिचेल सैंटनर के हाथों में थी. इस हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम अपने देश लौट गई है और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज की तैयारी में जुट गई है.
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से हारकर लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी. मेज़बान देश टूर्नामेंट शुरू होने के 6 दिन बाद ही आईसीसी इवेंट से बाहर हो गया था. उसे एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई थी. अब पाकिस्तान उस हार को भुलाते हुए न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां 16 मार्च से 25 मार्च के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी.
पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ’रुरके, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी.
पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच संख्या | तारीख | स्थान |
---|---|---|
1st T20I | रविवार, 16 मार्च | हैगली ओवल, क्राइस्टचर्च |
2nd T20I | मंगलवार, 18 मार्च | यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो ओवल, डुनेडिन |
3rd T20I | शुक्रवार, 21 मार्च | ईडन पार्क, ऑकलैंड |
4th T20I | रविवार, 23 मार्च | बे ओवल, तॉरांगा |
5th T20I | बुधवार, 25 मार्च | स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन |
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: मुंबई के पास टेबल टॉपर बनने का मौका, आज जीतने पर होगी सीधे फाइनल में एंट्री