---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड ने कटाया फाइनल का टिकट, भारत से होगा सामना

Champions Trophy 2025: लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब कीवी टीम 9 मार्च को खिताबी मुकाबले में भारत का सामना करेगी.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

New Zealand enters Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल (SA vs NZ 2nd Semi Final) मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 6 विकेट पर 362 रन बनाए थे. जवाब में अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी और इस तरह मिचेल सैंटनर की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली. अब न्यूजीलैंड की टीम 9 मार्च को खिताबी मुकाबले में भारत से भिड़ेगी.

फिर चोक कर गई साउथ अफ्रीका

363 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर रयान रिकेल्टन सिर्फ 17 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा और रासी वेन डर डुसेन ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. बावुमा 71 गेंदों में 56 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने, जबकि डुसेन 69 रन बनाकर आउट हो गए. एडन मार्करम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 31 रन बनाकर रचिन रवींद्र की फिरकी में फंस गए.

---Advertisement---

वहीं, हेनरिक क्लासेन भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. हालांकि, अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि मैट हेनरी ने भी दो विकेट अपने नाम किए. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में चोक कर गई.

न्यूजीलैंड ने बनाया था सबसे बड़ा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रन बना डाले, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 356/5 का विशाल स्कोर बनाया था. हालांकि, न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर विल यंग 21 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की शानदार साझेदारी की. रचिन ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाते हुए 101 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए.

वहीं, केन विलियमसन ने वनडे करियर का 15वां शतक जमाते हुए 94 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन ठोके. विलियमसन और रचिन के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया. डेरिल मिचेल ने 37 गेंदों पर 49 रन बनाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंदों पर नाबाद 49 रन रन जोड़े. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि कगिसो रबाडा दो और वियान मुल्डर एक विकेट लेने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की वजह से बदला फाइनल का वेन्यू, PCB को लगा तगड़ा झटका!

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में मिली जगह, फिर भी बेंच पर बैठे रह गए ये 3 खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: LSG vs KKR का मैच हो सकता है रीशेडयूल, जानिए इसके पीछे की वजह

IPL 2025: 6 अप्रैल को लखनऊ और कोलकाता के बीच होने वाला मैच सुरक्षा कारणों के चलते रीशेड्यूल किया जा सकता है. इसके अलावा मैच के वेन्यू में भी बदलाव हो सकता है और बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर जल्द फैसला आने की उम्मीद है.

View All Shorts