PAK vs BAN: करोड़ों रुपये दांव पर, हार से पाकिस्तान को हो सकता है बड़ा नुकसान
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मुकाबला आज (27 फरवरी) रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए यह एक बेहद अहम मैच है, क्योंकि इस मैच में करोड़ों रुपये दांव पर लगे हुए हैं. अगर पाकिस्तान यह मैच भी हारता है तो उसे बड़ा नुकसान हो सकता है.

Champions Trophy 2025: करीब तीन दशक के बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो हार के बाद मेजबान पाकिस्तान की टीम महज 6 दिनों के अंदर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, जिससे उसे अपने ही देश में काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी.
अब पाकिस्तान के पास 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में लाज बचाने का अंतिम मौका है. हालांकि, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जिससे इस मुकाबले का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन पाकिस्तान के लिए यह एक बेहद अहम मैच है, क्योंकि इस मैच में करोड़ों रुपये दांव पर लगे हुए हैं. अगर पाकिस्तान यह मैच भी हारता है तो उसे बड़ा नुकसान हो सकता है.
मैच में करोड़ों रुपये दांव पर कैसे?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मुकाबला आज (27 फरवरी) रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब सवाल ये उठता है कि जब दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, तो इस मैच पर करोड़ों रुपये कैसे दांव पर लगे हैं? इसका जवाब दो पहलुओं में छिपा है – पहला प्राइज मनी और दूसरा स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकास्टिंग डील्स.
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 19.46 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी, जबकि रनर-अप को 9.73 करोड़ और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 4.86 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अब चूंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं, इसलिए वे टॉप 4 में जगह नहीं बना सकते. ऐसे में उनका मुकाबला सिर्फ बेहतर रैंकिंग और ज्यादा इनामी राशि के लिए होगा.
हार से होगा 1.82 करोड़ का नुकसान
अगर पाकिस्तान या बांग्लादेश इस मैच को जीतता है, तो वह 5वें या 6वें स्थान पर फिनिश करेगा और 3.04 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी. वहीं, जो भी टीम हारती है, वह 7वें या 8वें स्थान पर फिनिश करेगी, जिससे उसे सिर्फ 1.22 करोड़ रुपये मिलेंगे. यानी, इस मैच को हारने वाली टीम को सीधा 1.82 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
PCB को लग सकता है बड़ा झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नजरिए से भी यह मुकाबला बेहद अहम है. अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से हारता है, तो इससे स्पॉन्सर्स की दिलचस्पी कम हो सकती है, जिससे PCB को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है. मैच के रिजल्ट का टीवी रेटिंग्स और ब्रॉडकास्टिंग डील्स पर भी असर पड़ेगा, जिससे PCB को संभावित वित्तीय नुकसान हो सकता है. ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान की हार PCB के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: क्या बारिश बनेगी मैच का विलेन? जानें रावलपिंडी का मौसम अपडेट