---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs IND: महामुकाबले में जानिए किस टीम का पलड़ा भारी, कुछ ऐसी नजर आ सकती है प्लेइंग 11! 

Champions Trophy 2025, PAK vs IND: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम ने वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच में हराया था.

Champions Trophy 2025, PAK vs IND: Know which team has the upper hand in the great match
Champions Trophy 2025, PAK vs IND: Know which team has the upper hand in the great match

Champions Trophy 2025, PAK vs IND: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम ने वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच में हराया था. अब इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 8 साल से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी. 

वहीं भारतीय टीम पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. मौजूदा टूर्नामेंट में जहां पाकिस्तान टीम की शुरुआत हार के साथ हुई तो वहीं टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ही जीत का खाता खोल दिया है. पाकिस्तानी टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो साबित होने वाला है. 

---Advertisement---

हेड टू हेड रिकॉर्ड में है पाकिस्तान को बढ़त 

भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 73 मैच जीते हैं, तो वहीं टीम इंडिया को सिर्फ 57 मुकाबलों में ही जीत मिली है. इस दौरान 5 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 3 मैच जीते तो वहीं भारत को सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है.  

---Advertisement---

जानिए कहां पर देख सकते हैं मुकाबला 

इस महामुकाबले को फैंस डिजिटल में जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं टीवी में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं. फैंस को यह हिंदी, इंग्लिश के साथ ही साथ तेलगु, तमिल, कन्नड़ में भी देखने को मिलने वाला है. जिओहॉटस्टार पर तो मराठी, पंजाबी, भोजपुरी भाषा में भी मैच देख सकते हैं.  

मौसम और पिच का कुछ रहेगा हाल 

बात अगर दुबई के मौसम की करें तो 23 फरवरी को बारिश नहीं होने वाली है. हालांकि दिन में कुछ समय आसमान में बादल रह सकते हैं. इस दौरान 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है. इस दिन मौसम में नमी 48% रहेगा. वहीं हवा की गति 16kmph रहने वाला है.  

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 59 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 22 मुकाबलों में जीत मिली हैं, तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 35 मैच में जीत हासिल हुई है. इस मैदान पर पहली पारी का स्कोर 218 रन है तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का औसत स्कोर 192 रन रहा है.

 इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 355 रनों का है, जोकि इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. इस पिच पर शुरुआत में स्पिन को मदद मिलती है, वहीं गेंद के पुरानी होने के बाद स्पिनरों का रोल मुकाबले में बढ़ जाता है. शाम के समय ओस पड़ने की उम्मीद है, जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बीच स्टेडियम बजा भारत का राष्ट्रगान, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के उड़ गए होश, Video Viral

यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी. 

पाकिस्तानी टीम- इमाम उल हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), तय्यब ताहिर, सलमान आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, नसीम शाह और हारिस रऊफ.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पाकिस्तान में महंगाई बहुत है, नहीं टूटेंगे टीवी’, पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ही टीम का उड़ाया मजाक

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi
क्रिकेट

टीम इंडिया में एंट्री से कितनी दूर हैं वैभव सूर्यवंशी? राहुल द्रविड़ ने बता दी ताकत और कमज़ोरी!

IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जो कर दिखाया है, वैसा करने का शायद हर युवा क्रिकेटर ख्वाब देखा करते हैं. अपने डेब्यू सीज़न में वैभव अलग पहचान बना चुके हैं. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों समेत फैंस को भी चौंका दिया है. लेकिन क्या वैभव की निकट भविष्य में टीम इंडिया में भी एंट्री मुमकिन है? पढ़ें पूरी खबर ….

View All Shorts