Champions Trophy 2025, PAK vs IND: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम ने वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच में हराया था. अब इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 8 साल से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी.
वहीं भारतीय टीम पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. मौजूदा टूर्नामेंट में जहां पाकिस्तान टीम की शुरुआत हार के साथ हुई तो वहीं टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ही जीत का खाता खोल दिया है. पाकिस्तानी टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो साबित होने वाला है.
What really went down between @harbhajan_singh & #MohammadYousuf? Teammates #ShahidAfridi & @YUVSTRONG12 let us in on the fiery moment.
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2025
Will we see another chapter add in the #GreatestRivalry as #TeamIndia gears up to avenge 2017?… pic.twitter.com/MW3m9qlcfH
हेड टू हेड रिकॉर्ड में है पाकिस्तान को बढ़त
भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 73 मैच जीते हैं, तो वहीं टीम इंडिया को सिर्फ 57 मुकाबलों में ही जीत मिली है. इस दौरान 5 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 3 मैच जीते तो वहीं भारत को सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है.
From favorite cricketers to favorite captains – watch our Men In Blue take the 5 sec challenge in this fun-filled showdown!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2025
👉 #INDvPAK | SUN, 23rd FEB, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
📺📱Start Watching FREE on JioHotstar! pic.twitter.com/xaIy7oEuBA
जानिए कहां पर देख सकते हैं मुकाबला
इस महामुकाबले को फैंस डिजिटल में जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं टीवी में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं. फैंस को यह हिंदी, इंग्लिश के साथ ही साथ तेलगु, तमिल, कन्नड़ में भी देखने को मिलने वाला है. जिओहॉटस्टार पर तो मराठी, पंजाबी, भोजपुरी भाषा में भी मैच देख सकते हैं.
🎥 Action from the nets in Dubai 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 21, 2025
📺 WATCH 👉 https://t.co/K2VH3pqfNd#ChampionsTrophy | #PAKvIND | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/GTaycLCJW1
मौसम और पिच का कुछ रहेगा हाल
बात अगर दुबई के मौसम की करें तो 23 फरवरी को बारिश नहीं होने वाली है. हालांकि दिन में कुछ समय आसमान में बादल रह सकते हैं. इस दौरान 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है. इस दिन मौसम में नमी 48% रहेगा. वहीं हवा की गति 16kmph रहने वाला है.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 59 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 22 मुकाबलों में जीत मिली हैं, तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 35 मैच में जीत हासिल हुई है. इस मैदान पर पहली पारी का स्कोर 218 रन है तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का औसत स्कोर 192 रन रहा है.
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 355 रनों का है, जोकि इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. इस पिच पर शुरुआत में स्पिन को मदद मिलती है, वहीं गेंद के पुरानी होने के बाद स्पिनरों का रोल मुकाबले में बढ़ जाता है. शाम के समय ओस पड़ने की उम्मीद है, जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बीच स्टेडियम बजा भारत का राष्ट्रगान, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के उड़ गए होश, Video Viral
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.
पाकिस्तानी टीम- इमाम उल हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), तय्यब ताहिर, सलमान आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, नसीम शाह और हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पाकिस्तान में महंगाई बहुत है, नहीं टूटेंगे टीवी’, पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ही टीम का उड़ाया मजाक