Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: कराची के नेशनल स्टेडियम में आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसको गलत साबित करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 320 रन बना लिया. विल यंग और टॉम लाथम ने अपने बल्ले से रनों की बारिश की थी.
पाकिस्तान की टीम जब 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक समय मैच को बीच में रोकना पड़ा. ना बिजली कटी और ना ही बारिश आई फिर भी ओपनिंग मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ गया. जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंतजाम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
We surly would have won the match if that cat hadn't invaded the field 😔 #PAKvsNZ pic.twitter.com/uzDNrCyiWr
— Assadᡣ𐭩🇵🇸 (@BadBrain007) February 19, 2025
बीच में रोकना पड़ा ओपनिंग मैच
मोहम्मद रिजवान की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो मैच के बीच में मैदान पर काली बिल्ली घुस गई. जिसके कारण मुकाबले को अचानक बीच में रोकना पड़ा. इससे पहले 14 फरवरी को भी इस मैदान पर कुछ ऐसा ही हुआ था. उस समय न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था. दोनो ही मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया. इस घटना के बार-बार होने पर अब फैंस भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंतजामों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
New Zealand took help from a black cat's spell to dismiss the in-form Pakistani batsman Babar Azam. #PakvsNz pic.twitter.com/bdhYkdUGZV
— desi sigma (@desisigma) February 19, 2025
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन 6 चैनलों पर देख सकते हैं टीम इंडिया का मैच, Free में देखने के लिए करना होगा ये काम!
न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में किया जीत से आगाज
मिचेल सैंटनर की टीम ने टॉस हारने के बाद शानदार बल्लेबाजी की. विल यंग और टॉम लाथम ने शानदार शतक जड़ा तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने अंत में आकर आक्रामक अर्धशतक बना दिया. जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम मुकाबले में पीछे हो गई. न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तानी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली.
बाबर आजम ने 64 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन इसके लिए उन्होंने 90 गेंद लिए. जिसके कारण अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया. सलमान आगा ने 28 गेंदों में 42 रन तो वहीं खुशदिल शाह ने 49 गेंदों में 69 रन बनाए. जिसके बाद भी टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा.