---Advertisement---

क्रिकेट

CT 2025: पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर, जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग XI

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है.

PAK vs NZ
PAK vs NZ

PAK vs NZ Champions Trophy 2025 Playing XI Prediction: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है.

हाल ही में दोनों टीमों के बीच ट्राई-सीरीज का फाइनल हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. लेकिन इस बार पाकिस्तान अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलेगा, तो बाजी पलट भी सकती है. दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

---Advertisement---

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों में ही कीवी टीम ने जीत दर्ज की है. वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अब तक 118 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 61 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 53 मैच जीते हैं. वहीं, चार मुकाबले बेनतीजा रहा है.

हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले 10 मैचों में दोनों टीमों ने पांच-पांच मुकाबले जीते हैं. हालांकि, पाकिस्तान के लिए चिंता की बात यह है कि न्यूजीलैंड ने उसे हाल ही में दो बार हराया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी. इसके फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

---Advertisement---

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकब डफी, मैट हेनरी, रचिन रवींद्र.

ये भी पढ़ें- CT 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कीवी टीम की आई आफत, टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

DC (2)
क्रिकेट

IPL 2025: खत्म हुआ इंतजार, जानें कब होगा DC के नए कप्तान का ऐलान?

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के नाम पर बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली फैंचाइजी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

View All Shorts