---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड, यंग-लाथम ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match
Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने विल यंग और टॉम लाथम की शानदार पारियों के बदौलत 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 320 रन बनाए.  

पाकिस्तान की टीम 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. जिसके कारण ही उनकी टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कुल 17 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने भी पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है. 

---Advertisement---

यहां पर देखें मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स 

1.विल यंग ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक जड़ा है. 

---Advertisement---

2. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला विकेट पाकिस्तान के अबरार अहमद ने हासिल किया है. 

3. ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक 

102* – सनथ जयसूर्या, कोलंबो, 2002

107 – विल यंग, ​​कराची, 2025

118* – टॉम लाथम, कराची, 2025

4. ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सभी शतक

102* – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000

145* – नाथन एस्टल बनाम अमेरिका, द ओवल, 2004

100 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 2017

107 – विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

118* – टॉम लाथम, कराची, 2025 

5. चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम पारी में कई शतक

वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117*) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2002

क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112*) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006

शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009 एस.एफ.

शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (102*) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017

विल यंग (107) और टॉम लाथम (100*) बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

6. विल यंग कराची के नेशनल स्टेडियम में वनडे शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं. 

7. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का 300 से ज़्यादा का स्कोर

347/4 बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

320/5 बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

315/7 बनाम श्रीलंका, जोहान्सबर्ग, 2009

8. ग्लेन फिलिप्स ने शाहीन अफरीदी की 29 गेंदें खेली हैं. जिसमें उन्होंने 268.96 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं.  

9. 2024 के बाद से फुल मेंबर स्क्वाड द्वारा सबसे कम पावरप्ले स्कोर

22/2 – AFG बनाम SA, शारजाह, 2024

22/2 – PAK बनाम NZ, कराची, 2025

23/4 – SL बनाम NZ, वेलिंगटन, 2025

10. बाबर आजम ने अपने वनडे करियर में 54वीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. 

11. विल यंग ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा है. 

12. टॉम लाथम ने अपने ODI करियर का 8वां शतक जड़ा है. 

13. ग्लेन फिलिप्स ने वनडे फॉर्मेट में 5वीं बार पचासा जड़ा है.  

14. खुशदिल शाह ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक बनाया है. 

15. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

38 – खुशदिल शाह (पाकिस्तान), कराची, 2025

39 – एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), कार्डिफ, 2013

40 – एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), द ओवल, 2004

41 – जोस बटलर (इंग्लैंड), कार्डिफ, 2017

43 – एलिस्टेयर कैंपबेल (जिम्बाब्वे), ढाका, 1998

16. न्यूजीलैंड ने अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सभी 4 मैच जीत लिए हैं

4 विकेट से, नैरोबी, 2000 SF

51 रन से, मोहाली, 2006

5 विकेट से, जोहान्सबर्ग, 2009 SF

60 रन से, कराची, आज

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ना बिजली कटी, ना बारिश आई फिर भी अचानक रुक गया ओपनिंग मैच 

17. एक वनडे में न्यूजीलैंड के लिए फिंगर-स्पिन के सबसे अधिक ओवर

30 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2013 CT

29 बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2024

29 बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025 CT

28 बनाम बांग्लादेश, नेल्सन, 2016

28 बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023 CWC

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: कराची में सुपरहिट रही न्यूजीलैंड की पहली पिक्चर, घर में ही औंधे मुंह गिरी रिजवान की सेना

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Hardik Pandya
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा ऐलान, बताया क्या है अगला टारगेट

हार्दिक पांड्या एक साल के अंदर दो ICC ट्रॉफी जीतकर बेहद खुश हैं. उन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और अब 12 साल बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में भी बड़ा योगदान दिया.

View All Shorts