---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की हाई-लेवल सिक्योरिटी, हर खिलाड़ी की सुरक्षा में 100 पुलिसकर्मी!

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए कमर कस ली है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए PCB और पंजाब पुलिस ने मिलकर 12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मैदान में उतार दिए हैं.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! करीब तीन दशक बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होगा. इस बड़े इवेंट की सफल मेजबानी के लिए पूरे देश में जबरदस्त तैयारी चल रही है.

इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए पाकिस्तान गृह मंत्रालय ने कड़े इंतजाम किए हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लंबी-चौड़ी फौज तैनात की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस मौके का पूरा फायदा उठाकर इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छवि सुधारना चाहेगा.

---Advertisement---

29 साल बाद पाकिस्तान में बड़ा टूर्नामेंट

पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 में ICC टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी, जब उसने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित किया था. लेकिन 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने पाकिस्तान से दूरी बना ली. इसके बाद पाकिस्तान को टीमों और क्रिकेट बोर्ड्स को अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा दिलाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा. अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के साथ पाकिस्तान एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का केंद्र बनने के लिए पूरी तरह तैयार है.

12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए कमर कस ली है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए PCB और पंजाब पुलिस ने मिलकर 12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मैदान में उतार दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर और रावलपिंडी में 12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर होंगे. खासकर लाहौर में सुरक्षा के लिए 8,000 पुलिसवालों की फौज तैयार की गई है, जिसमें 12 सीनियर अधिकारी, 39 डीएसपी, 86 इंस्पेक्टर, 6,673 कांस्टेबल और 700 अन्य सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं. महिला सुरक्षा के लिए 129 महिला कांस्टेबल भी तैनात की गई हैं.

---Advertisement---

हर खिलाड़ी के लिए 100 पुलिसकर्मी!

सुरक्षा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक-एक खिलाड़ी की सुरक्षा के लिए करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 105 खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और उनके होटल से लेकर स्टेडियम तक का पूरा सुरक्षा कवर तैयार कर लिया गया है.

PCB चीफ ने क्या कहा?

PCB चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारी कोशिश है कि यह टूर्नामेंट शानदार तरीके से हो और दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिले.” उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि पाकिस्तान इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है.

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 8 टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हालांकि, भारत को छोड़कर बाकी सभी टीमें पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं. इनमें बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा, जिसमें मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. इस बार पाकिस्तान अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पहली चुनौती, बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी प्लेइंग XI?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Syed Abid Ali
क्रिकेट

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, टीम इंडिया के ऑलराउंडर का निधन

भारत के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का 83 साल की उम्र में निधन. पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर...

View All Shorts