---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy के लिए Pakistan ने जारी की Jersey, PCB ने गद्दाफी स्टेडियम की Opening Ceremony में दिखाई तैयारी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम की नई जर्सी लॉन्च हो गई है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई. देखें, नई जर्सी में पाकिस्तान टीम कैसी दिखती है..

Pakistan New Jersey

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इस बार 8 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, ऐसे में पाकिस्तान को इस मेगा इवेंट का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम एक नए लुक में दिखेगी, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 7 फरवरी को लौहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम का इनॉगरेशन प्रोग्राम था. आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया था और इसी दौरान नई जर्सी लॉन्च की गई.

---Advertisement---

नई जर्सी में मैदान में उतरेगी पाकिस्तान टीम

टूर्नामेंट के शुरू होने से 11 दिन पहले यानी 7 फरवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई जर्सी लॉन्च की. इस जर्सी का रंग हल्का हरा रखा गया है, जबकि पैंट का रंग गहरा है. जर्सी पर डार्क ग्रीन और लाइट ग्रीन का बेहतरीन संयोजन है, और इसके कॉलर और साइड में गहरा हरा रंग दिया गया है. इस जर्सी की लॉन्चिंग गद्दाफी स्टेडियम में हुई, जहां चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले लगभग सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे.

19 फरवरी से पाकिस्तान का अभियान शुरू

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आधिकारिक मेज़बानी पाकिस्तान के पास है. इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला मैच भी यहीं खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल एंथम रिलीज… आतिफ असलम ने बांधा समां… जीतो बाज़ी खेल के!

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

ये भी पढ़ें:- Pakistan Tri-Nation ODI Series 2025: भारत में कब और कैसे देखें लाइव मैच? ये रही पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts