Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन टीम में एक बड़ी कमी है कि केवल एक मुख्य स्पिनर को जगह मिली है. नेशनल सेलेक्टर असद शफीक ने टीम की घोषणा के बाद बताया कि बाबर आजम या सऊद शकील, फखर जमान के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.वो इस बार खिताब डिफेंड करने के लिए उतरेगा.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में फखर जमान और बाबर आजम पारी की शुरुआत कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर सऊद शकील का खेलना तय माना जा रहा है. चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करेंगे. जो विकेटकीपर का रोल भी निभाएंगे.
मध्यक्रम और फिनिशर कैसा रहेगा?
पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी इस बार कामरान गुलाम, सलमान अली आगा और खुशदिल शाह के कंधों पर रहने वाली है. ये तीनों फिनिशर के तौर पर खेलेंगे.
Pakistan team pic.twitter.com/X6haFad7dT
---Advertisement---— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) January 31, 2025
गेंदबाजी में कौन दिखाएगा जलवा?
पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अबरार अहमद के कंधों पर होगी. सलमान अली आगा और खुशदिल शाह टीम को पांचवें गेंदबाज का विकल्प देंगे.
त्रिकोणीय सीरीज में खेलेगी पाकिस्तान टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान 8 फरवरी से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा. सूत्रों के मुताबिक, इस सीरीज में पाकिस्तान इसी संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगा और खिलाड़ियों का प्रदर्शन परखा जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
- ओपनर- फखर जमान, बाबर आजम
- मिडिल ऑर्डर- सऊद शकील,कामरान गुलाम
- विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान (कप्तान)
- ऑलराउंडर- सलमान अली आगा, खुशदिल शाह
- स्पिनर- अबरार अहमद
- तेज गेंदबाज- नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.