---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: इन 11 खिलाड़ियों के साथ खिताब जीतने उतरेगा पाकिस्तान! पेस अटैक है बेहद खतरनाक

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है. सभी 8 देश अपनी टीमें घोषित कर चुके हैं. सबसे आखिर में पाकिस्तान में टीम का ऐलान किया. आइए जानते हैं कि इस बार मेजबान पाकिस्तान की बेस्ट प्लेइंग 11 क्या दिख सकती है.

Champions Trophy 2025 Pakistan Probable Playing XI
Champions Trophy 2025 Pakistan Probable Playing XI

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन टीम में एक बड़ी कमी है कि केवल एक मुख्य स्पिनर को जगह मिली है. नेशनल सेलेक्टर असद शफीक ने टीम की घोषणा के बाद बताया कि बाबर आजम या सऊद शकील, फखर जमान के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.वो इस बार खिताब डिफेंड करने के लिए उतरेगा.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में फखर जमान और बाबर आजम पारी की शुरुआत कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर सऊद शकील का खेलना तय माना जा रहा है. चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करेंगे. जो विकेटकीपर का रोल भी निभाएंगे.

---Advertisement---

मध्यक्रम और फिनिशर कैसा रहेगा?

पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी इस बार कामरान गुलाम, सलमान अली आगा और खुशदिल शाह के कंधों पर रहने वाली है. ये तीनों फिनिशर के तौर पर खेलेंगे.

गेंदबाजी में कौन दिखाएगा जलवा?

पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अबरार अहमद के कंधों पर होगी. सलमान अली आगा और खुशदिल शाह टीम को पांचवें गेंदबाज का विकल्प देंगे.

त्रिकोणीय सीरीज में खेलेगी पाकिस्तान टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान 8 फरवरी से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा. सूत्रों के मुताबिक, इस सीरीज में पाकिस्तान इसी संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगा और खिलाड़ियों का प्रदर्शन परखा जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • ओपनर- फखर जमान, बाबर आजम
  • मिडिल ऑर्डर- सऊद शकील,कामरान गुलाम
  • विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान (कप्तान)
  • ऑलराउंडर- सलमान अली आगा, खुशदिल शाह
  • स्पिनर- अबरार अहमद
  • तेज गेंदबाज- नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

ये भी पढ़ें: Concussion Substitute Controversy: CSK और कन्कशन सब्सटीट्यूट का क्या है खास रिश्ता, टीम इंडिया की 2 बार हुई बल्ले-बल्ले 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया.

View All Shorts