Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए टीम इंडिया भले ही पाकिस्तान नहीं गई हो, लेकिन गद्दाफी स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बज गया. शनिवार (22 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची, तो भारत का राष्ट्रगान बजने लगा, जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ी और फैंस हैरान रह गए.
हालांकि, तुरंत भारत के राष्ट्रगान को रोका गया और फिर दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया, इसके बाद खेल शुरू हुआ. पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
Indian national anthem in #ENGvsAUS match😂
— sachin gurjar (@SachinGurj91435) February 22, 2025
yeh yeh porki bolte hai hamara andian mazaak kyu udaate hai…#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/KgSjOkdnLt
भारत का राष्ट्रगान बजा तो यूजर्स ने लिए पाकिस्तान के मजे
Love for father never ends 🥹
---Advertisement---— Chakri Goud 🧡🦅 (@Chakrigoud2211) February 22, 2025
पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत के राष्ट्रगान बजने पर यूजर्स ने पाकिस्तान के मजे लेने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर्स ने लिखा, ‘पिता के प्रति प्रेम कभी खत्म नहीं होता.’
In the ENG vs AUS match, the DJ played India's national anthem instead of Australia! 😂 pic.twitter.com/RkGyfnRH3c
— CricketGully (@thecricketgully) February 22, 2025
ग्रुप बी का दूसरा मैच
चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है. शुक्रवार को ग्रुप बी का पहला मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया– मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल , बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
इंग्लैंड– फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘पाकिस्तान में महंगाई बहुत है, नहीं टूटेंगे टीवी’, पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ही टीम का उड़ाया मजाक