---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK: ‘चीते की चाल, बाज की नजर और अक्षर के थ्रो पर संदेह नहीं करते’, देखें VIDEO

IND vs PAK: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल इस वक्त चर्चा में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने गजब की फील्डिंग का नजारा पेश किया. अक्षर ने एक ऐसा थ्रो किया, जिसने भारत को मुकाबले में दूसरा विकेट दिलाया और फैंस झूमने पर मजबूर हो गए.

Imam-ul-Haq run Out by Axar Patel Rocket Throw
Imam-ul-Haq run Out by Axar Patel Rocket Throw

IND vs PAK: अगर आपने ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म देखी है तो एक  डायलॉग जरूर सुना होगा कि ‘चीते की चाल, बाज़ की नज़र और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते, कभी भी मात दे सकती है’. अगर क्रिकेट में इस  डायलॉग को फिट किया जाए तो यह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर सटीक बैठता है, ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में जारी मुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके बाद लोगों की जुबां पर एक ही डायलॉग है कि चीते की चाल, बाज़ की नज़र और अक्षर पटेल के थ्रो पर संदेश नहीं करते, कभी भी मौका नहीं देते’.

अक्षर  पटेल उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो क्रिकेट के तीनों क्षेत्रों यानी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में कमाल हैं. उनकी फिटनेस देखते ही बनती है. मैदान पर चीते जैसी रफ्तार अक्षर को दूसरे खिलाड़ियों के जुदा और खास बनाती है. पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में उन्होंने एक बार फिर चीते जैसी फुर्ती का नजारा पेश किया और रॉकेट थ्रो से इमाम उल हक का खेल खत्म कर दिया. बल्लेबाज को लगा था कि अक्षर को चकमा देकर एक रन चुरा लेगा, लेकिन उसे कहां पता था कि अक्षर के थ्रो पर कभी संदेह नहीं करते. आइए जानते हैं आखिर माजरा है क्या..

---Advertisement---

इमाम ने भुगती गलती की सजा

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग चुनी. पहला विकेट 8.2 ओवर में बाबर आजम के रूप में गिरा. यहां से लगा कि अब इमाम उल हक और तीसरे नंबर पर आए सऊद शकील संभलकर खेलेंगे, लेकिन 10वें ओवर में इमाम गलती कर बैठे.

---Advertisement---

रॉकेट थ्रो से इमाम का खेल खत्म

इमाम ने पारी 10वें ओवर की दूसरी गेंद को मिड ऑन की तरफ धकेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े. यह ओवर कुलदीप यादव डाल रहे . उधर अक्षर ने गेंद को जल्दी से पिक किया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर रॉकेट थ्रो करके इमाम का खेल खत्म कर दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान-परेशान दिखा. इमाम को चेहरा बता रहा था कि उनसे गलती तो हुई है. इमाम ने 26 गेंदों पर 10 रन किए.

मैच का हाल

खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. सऊद शकील 17 बकि मोहम्मद रिजवान 11 रन बनाकर नाबाद हैं. बाबर आजम 23 जबकि, इमाम उल हक 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Matthew Brownlee
क्रिकेट

एज इज जस्ट ए नंबर… ‘दादाजी’ ने रचा इतिहास, 62 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल डेब्यू

Matthew Brownlee International Debut: एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानें इस खिलाड़ी के बारे में

View All Shorts