IND vs PAK: अगर आपने ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म देखी है तो एक डायलॉग जरूर सुना होगा कि ‘चीते की चाल, बाज़ की नज़र और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते, कभी भी मात दे सकती है’. अगर क्रिकेट में इस डायलॉग को फिट किया जाए तो यह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर सटीक बैठता है, ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में जारी मुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके बाद लोगों की जुबां पर एक ही डायलॉग है कि चीते की चाल, बाज़ की नज़र और अक्षर पटेल के थ्रो पर संदेश नहीं करते, कभी भी मौका नहीं देते’.
अक्षर पटेल उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो क्रिकेट के तीनों क्षेत्रों यानी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में कमाल हैं. उनकी फिटनेस देखते ही बनती है. मैदान पर चीते जैसी रफ्तार अक्षर को दूसरे खिलाड़ियों के जुदा और खास बनाती है. पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में उन्होंने एक बार फिर चीते जैसी फुर्ती का नजारा पेश किया और रॉकेट थ्रो से इमाम उल हक का खेल खत्म कर दिया. बल्लेबाज को लगा था कि अक्षर को चकमा देकर एक रन चुरा लेगा, लेकिन उसे कहां पता था कि अक्षर के थ्रो पर कभी संदेह नहीं करते. आइए जानते हैं आखिर माजरा है क्या..
WHAT A THROW BY AXAR PATEL 🤯 pic.twitter.com/JOBLfMKKWM
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
इमाम ने भुगती गलती की सजा
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग चुनी. पहला विकेट 8.2 ओवर में बाबर आजम के रूप में गिरा. यहां से लगा कि अब इमाम उल हक और तीसरे नंबर पर आए सऊद शकील संभलकर खेलेंगे, लेकिन 10वें ओवर में इमाम गलती कर बैठे.
WHAT A THROW BY AXAR 🙇
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
– India dominating Pakistan at Dubai pic.twitter.com/017DIlZDph
रॉकेट थ्रो से इमाम का खेल खत्म
इमाम ने पारी 10वें ओवर की दूसरी गेंद को मिड ऑन की तरफ धकेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े. यह ओवर कुलदीप यादव डाल रहे . उधर अक्षर ने गेंद को जल्दी से पिक किया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर रॉकेट थ्रो करके इमाम का खेल खत्म कर दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान-परेशान दिखा. इमाम को चेहरा बता रहा था कि उनसे गलती तो हुई है. इमाम ने 26 गेंदों पर 10 रन किए.
मैच का हाल
खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. सऊद शकील 17 बकि मोहम्मद रिजवान 11 रन बनाकर नाबाद हैं. बाबर आजम 23 जबकि, इमाम उल हक 10 रन बनाकर आउट हुए हैं.