न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। पाकिस्तान की पूरी टीम 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 260 रन बनाकर ढेर हो गई। कराची में मेजबान टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा।
Champions Trophy 2025, PAK vs NZ Score: चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। कीवी टीम से मिले 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 69 रन बनाए, जबकि बाबर आजम ने 64 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओरूर्के और कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके।
इससे पहले विल यंग और टॉम लाथम की शतकीय पारी के बूते न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 320 रन लगाए। यंग ने 107 रन बनाए, तो लाथम 118 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रन की तेज तर्रार पारी खेली। न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है।
हैरिस रऊफ 19 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। न्यूजीलैंड अब जीत से महज एक विकेट दूर है। पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को थोड़ी जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करनी चाहिए थी।
न्यूजीलैंड जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। खुशदिल 49 गेंदों पर 69 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। पाकिस्तान ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है।
मैट हेनरी ने शाहीन शाह अफरीदी को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। पाकिस्तान ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। न्यूजीलैंड अब जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है।
40 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट 196 रन लग गए हैं। खुशदिल शाह 43 पर पहुंच गए और टीम की ओर से अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका साथ शाहीन शाह अफरीदी 13 रन बनाकर दे रहे हैं।
90 गेंदों में खेली गई 64 रन की बाबर आजम की पारी समाप्त हो चुकी है। पाकिस्तान को छठा झटका लग चुका है और न्यूजीलैंड को अब जीत की खुशबू आने लगी है। बाबर ने भले ही अर्धशतक जमाया हो, लेकिन इस पारी पर सवाल जरूर खड़े होंगे।
तैयब ताहिर सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पाकिस्तान की आधी टीम अब डगआउट लौट चुकी है। 128 के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके हैं और अब न्यूजीलैंड मैच में पूरी तरह से टॉप पर है।
28 गेंदों पर 42 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के बाद सलमान आगा पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पाकिस्तान को यह गलत समय पर बहुत बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम ने फिर से शिकंजा कस लिया है।
बाबर आजम ने 81 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। बाबर की पारी काफी धीमी है,लेकिन अब यहां से उन्हें अपना गेयर बदलना होगा।
बाबर आजम और सलमान आगा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।पिछले कुछ ओवरों में सलमान ने हाथ खोले हैं। पाकिस्तान का स्कोर 122 पर पहुंच गया है।
बाबर आजम 43 रन के स्कोर पर पहुंच चुके हैं और अकेले ही पाकिस्तान की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं। 27 ओवर बाद टीम का स्कोर 94 रन पर पहुंच गया है। सलमान आगा 17 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
फखर जमां की 24 रन की पारी का अंत हो गया है। माइकल ब्रेसवेल की गेंद को समझने में फखर पूरी तरह से चूक गए और बॉल उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी।
फखर जमां को 24 रन के स्कोर पर जीवनदान मिल गया है। डेवोन कॉनवे गेंद को हाथ में नहीं रख सके और बॉल और फखर का विकेट भी छिटक गया।
17 ओवर हो चुके हैं और पाकिस्तान ने 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 55 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। फखर जमां 18 और बाबर आजम 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
फखर जमां दिक्कत में दिखाई दे रहे हैं। शॉट खेलने के बाद ही वह मैदान पर बैठ गए। फखर ने तुरंत फिजियो को ग्राउंड पर बुलाया है और चेकअप जारी है।
ग्लेन फिलिप्स ने पॉइंट पर खड़े होकर जबरदस्त कैच नहीं, शायद मैच पकड़ लिया है। कप्तान मोहम्मद रिजवान 14 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने हैं।
8 ओवर हो गए हैं और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 19 रन ही लगे हैं। कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने अब तक पूरी तरह से बाबर आजम और रिजवान को जकड़ रखा है।
6 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 14 रन ही लगे हैं। बाबर आजम 10 गेंदों का सामना करने के बाद 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। बाबर का साथ रिजवान एक रन बनाकर दे रहे हैं।
पारी के तीसरे ही ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। सऊद शकील 19 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने हैं।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 320 रन लगाए हैं। टीम की ओर से विल यंग और टॉम लाथम ने शतकीय पारी खेली। लाथम 118 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, फिलिप्स ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया।
39 गेंदों पर 61 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के बाद ग्लेन फिलिप्स पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। न्यूजीलैंड को 5वां झटका 316 के स्कोर पर लगा है।
महज 34 गेंदों का सामना करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। फिलिप्स की धांसू पारी के बूते न्यूजीलैंड ने 300 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
हैरिस रऊफ की रफ्तार भरी गेंद सीधा टॉम लाथम के सिर पर आकर लगी। लाथम का हाल जानने के लिए तुरंत फिजियो मैदान पर आए हैं और उनका चेकअप किया जा रहा है।
टॉम लाथम ने 95 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोक डाला है। कमाल की पारी लाथम के बल्ले से और वो भी दबाव वाली सिचुएशन में। न्यूजीलैंड का स्कोर अब 300 के पार जाता हुआ दिख रहा है।
ग्लेन फिलिप्स ने बाउंड्री खोजने की शुरुआत कर दी है। खुशदिल शाह के ओवर में एक सिक्स फिलिप्स निकालने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड के स्कोर बोर्ड पर 224 रन लग गए हैं।
42 ओवर हो चुके हैं और न्यूजीलैंड के स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 215 रन लग चुके हैं। टॉम लाथम 71 पर पहुंच गए हैं और ग्लेन फिलिप्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
40 ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड के स्कोर बोर्ड पर 207 रन लग चुके हैं। ग्लेन फिलिप्स अपनी आंखें जमाने की कोशिश कर रहे हैं और 4 रन बना चुके हैं। वहीं, टॉम लाथम 67 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
विल यंग की शतकीय पारी का अंत हो गया है। नसीम शाह ने यंग को 107 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। न्यूजीलैंड ने अपना चौथा विकेट 191 के स्कोर पर गंवाया है।
टॉम लाथम ने 61 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। लाथम और यंग की पार्टनरशिप ने न्यूजीलैंड की इस मुकाबले में वापसी करा दी है।
107 गेंदों में विल यंग ने अपना शतक आखिरकार पूरा कर लिया है। यंग पिछली कई गेंदों से दबाव में दिख रहे थे और एक रन की तलाश में थे। यंग के बल्ले से वनडे क्रिकेट में यह चौथी सेंचुरी निकली है। लाथम और यंग की पार्टनरशिप ने न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करा दी है।
टॉम लाथम का बल्ला भी अब रफ्तार पकड़ रहा है। 30 ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड के स्कोर बोर्ड पर 148 रन लग चुके हैं। विल यंग अपनी सेंचुरी से महज 11 रन दूर हैं, जबकि लाथम 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
27 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड के स्कोर बोर्ड पर 124 रन लग गए हैं। विल यंग 80 पर पहुंच गए हैं और उनका साथ टॉम लाथम 21 रन बनाकर दे रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
22 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 98 रन लगा दिए हैं। विल यंग क्रीज पर बरकरार हैं और पाकिस्तान टीम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। यंग 65 रन पर पहुंच चुके हैं, जबकि लाथम 9 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
हैरिस रऊफ ने डेरिल मिचेल की 10 रन की पारी का अंत कर दिया है। न्यूजीलैंड अपना तीसरा विकेट गलत समय पर गंवा दिया है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कीवी टीम पर लगातार शिकंजा कस रखा है।
13 ओवर बीत चुके हैं और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 64 रन लदा दिए हैं। डेरिल मिचेल 6 और विल यंग 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। यंग अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और 100 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। हालांकि, मिचेल को अब दूसरे छोर से उनका साथ निभाना होगा, क्योंकि एक और विकेट अगर पाकिस्तान के हाथ लगा, तो मेजबान टीम हावी हो जाएगी।
10 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 48 रन लगा दिए हैं। विल यंग 32 और डेरिल मिचेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की है बस कीवी टीम पर इस दबाव को बरकरार रखना होगा।
न्यूजीलैंड शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई है। डेवोन कॉनवे के बाद अब केन विलियमसन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। नसीम शाह ने विलियमसन को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है।
न्यूजीलैंड को पहला झटका लग गया है। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 10 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। कॉनवे को अबरार ने क्लीन बोल्ड कर दिया है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं. उन्हें घुटने में कुछ समस्या हुई है. कामरान गुलाम उनकी जगह फील्डिंग कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड की पारी का आगाज हो चुका है, जहां विल यंग और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतरी है. वहीं, पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत स्टार पेसर शाहीन अफरीदी ने की है.
न्यूजीलैंड में 3 तेज गेंदबाजों मैट हैनरी, नाथन स्मिथ और विलियम ओ'रूर्के के साथ मैदान में उतरा है. उसके पास माइकल ब्रेसबेल, मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स के रूप में 3 स्पिनर भी हैं.
पाकिस्तान की टीम 3 तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अपरीदी के साथ मैदान में उतरा है. उसके पास अबरार अहमद, खुशदील शाह और सलमान अली आगा के रूप में 3 स्पिनर भी हैं.
डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. उन्होंने कहा 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले कुछ मैचों में ओस बाद में आती है, इसलिए हम इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहते है. हम पिछले चैंपियन हैं, इसलिए हम पर थोड़ा अधिक दबाव होगा, लेकिन हम इसे पिछली त्रिकोणीय श्रृंखला की तरह ही लेंगे. पाकिस्तान में खेलना भी शानदार रहेगा. हारिस राउफ फिर से फिट हो गए हैं, इसलिए वे वापस आ गए हैं.
ओपनिंग मुकाबले के लिए दोनों टीमें स्टेडियम में एंट्री कर चुकी हैं. खिलाड़ी वॉर्मअप कर रहे हैं. जल्द ही टॉस होगा.
इस मैदान पर अब तक हुए 78 वनडे मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 36 जबकि चेज करने वाली टीम ने 39 मैच जीते. इस आंकड़े को देखकर साफ है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करेगा, ऐसा इशलिए भी क्योंकि, रात में ओस के कारण गेंदबाजी मुश्किल होती है. जिसका फायदा चेज करने वाली टीम को मिलेगा. हालांकि यहां स्पिन को मदद मिलती है.
ओपनिंग मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां की पिच बल्लेबाजों को सपोर्ट करती रही है. मतलब यहां खूब रन बनते हैं.
विल यंग/राचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ/जैकब डफी, विल ओ'रुरके
फखर जमां, बाबर आजम, कामरान गुलाम/सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ