---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी प्लेयर को मांगनी पड़ी मांफी, भारत के खिलाफ मैच में कर दी थी बड़ी ‘गलती’

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान अबरार अहमद ने एक बड़ी 'गलती' कर दी थी, जिसको लेकर अब उन्होंने मांफी मांगी है.

IND vs PAK Match

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. लीग चरण में भारत ने सबसे पहले बांग्लादेश, उसके बाद पाकिस्तान और आखिरी में न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी. 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाक टीम के एक प्लेयर ने कुछ ऐसी हरकत की थी, जिसको लेकर अब उसे माफी मांगनी पड़ी है.

आइए जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान लीग मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसा क्या किया था, जिसकी वजह से उसे अब माफी मांगनी पड़ी है.

---Advertisement---

मैच के दौरान क्या हुआ था?

23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया था. उस मुकाबले में पाक टीम के स्पिनर अबरार अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया था. गिल को आउट करने के बाद उन्हें एक इशारा करते हुए देखा गया था, जिसकी भारतीय फैंस ने कड़ी आलोचना की थी. अब पाकिस्तानी प्लेयर ने इसको लेकर माफी मांगी है.

---Advertisement---

अबरार अहमद ने क्या कहा?

अबरार अहमद ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘यह मेरी शैली है और इसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं लगता. किसी ने भी मुझे नहीं कहा कि मैंने कुछ गलत किया है, लेकिन इससे अगर किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं मांफी मांगता हूं. मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था.’

ये भी पढ़ें:- CT 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी, तोड़ा नियम तो लगेगा लाखों का जुर्माना

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MI Harman
क्रिकेट

WPL 2025 Final: खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इस जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.

View All Shorts