Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. लीग चरण में भारत ने सबसे पहले बांग्लादेश, उसके बाद पाकिस्तान और आखिरी में न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी. 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाक टीम के एक प्लेयर ने कुछ ऐसी हरकत की थी, जिसको लेकर अब उसे माफी मांगनी पड़ी है.
आइए जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान लीग मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसा क्या किया था, जिसकी वजह से उसे अब माफी मांगनी पड़ी है.
Abrar Ahmed on his send off to Shubman Gill:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2025
"I had no intentions to hurt anyone, but if I did hurt anyone, I'm sorry for it". pic.twitter.com/0Nb9iYFDzu
मैच के दौरान क्या हुआ था?
23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया था. उस मुकाबले में पाक टीम के स्पिनर अबरार अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया था. गिल को आउट करने के बाद उन्हें एक इशारा करते हुए देखा गया था, जिसकी भारतीय फैंस ने कड़ी आलोचना की थी. अब पाकिस्तानी प्लेयर ने इसको लेकर माफी मांगी है.
अबरार अहमद ने क्या कहा?
अबरार अहमद ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘यह मेरी शैली है और इसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं लगता. किसी ने भी मुझे नहीं कहा कि मैंने कुछ गलत किया है, लेकिन इससे अगर किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं मांफी मांगता हूं. मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था.’
ये भी पढ़ें:- CT 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी, तोड़ा नियम तो लगेगा लाखों का जुर्माना