---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया के सपनों पर पानी फेर सकती है ये टीम! रहना होगा सतर्क

Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने उन चार टीमों का नाम बताया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. उनके मुताबिक भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें होंगी. वहीं, एक टीम ऐसी है जो सभी बड़ी टीमों के लिए खतरा बन सकती है.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ पांच दिन बाकी हैं. पाकिस्तान और दुबई में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में दुनिया की टॉप-8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा.

वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने उस टीम का नाम लिया है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के लिए खतरा बन सकती है.

---Advertisement---

ये टीम उड़ा सकती है बड़ी टीमों के होश

आईसीसी स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने उन चार टीमों का नाम बताया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. उनके मुताबिक भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें होंगी, क्योंकि इनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है.

लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान को “डार्क हॉर्स” करार देते हुए कहा कि यह टीम किसी भी बड़े मुकाबले में उलटफेर कर सकती है. वे वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में अफगानी टीम किसी भी बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है.

---Advertisement---

शानदार फॉर्म में चल रही अफगानिस्तान टीम

अफगानिस्तान पिछले कुछ वर्षों से आईसीसी इवेंट्स में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस टीम ने शानदार खेल दिखाकर सभी को चौंकाया था. खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इसके अलावा, अपनी पिछली चार वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को मात दी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान का शेड्यूल

अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं. अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करने वाली है. इसके बाद, 26 फरवरी को अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी और 28 फरवरी को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोटी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान। रिजर्व: दरविश रसूली और बिलाल सामी.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: ये कैसी मेजबानी? दीवार फांदते दिखे फैंस, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.