Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं. वनडे विश्व कप 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एक दो नहीं बल्कि अब तक 4 बड़े झटके लग चुके हैं. चोट से जूझ रहे कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनसे पहले स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी बाहर हो गए थे. 6 फरवरी को टीम में पहले से शामिल मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. इस तरह कंगारू टीम को 4 बडे़ झटके लग चुके हैं. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने स्क्वाड में कई बदलाव करने पड़ेंगे.
आखिर क्यों टूर्नामेंट से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई स्टार
1. पैट कमिंस- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो बाहर हो गए हैं.
2. जोश हेजलवुड– इस तेज गेंदबाज को को BGT सीरीज के दौरान दाहिनी पिंडली में चोट थी, जिसके चलते वो यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे.
3. मिशेल मार्श- इस ऑलराउंडर को पीठ के निचले हिस्से में दर्द है, जिसके कारण वो चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
– Pat Cummins ruled out.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 6, 2025
– Josh Hazelwood ruled out.
– Mitchell Marsh ruled out.
– Cameron Green ruled out.
– Marcus Stoinis retired.
AUSTRALIA IN BIG BIG TROUBLE FOR CHAMPIONS TROPHY 2025…!!! pic.twitter.com/Yu4MCMLMCg
आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया का सफर
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के ग्रुप में रखा गया है, जिसमें उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से भी होगा. गौर करने वाली बात ये है कि अफगानिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया को पहले कई बार संकट में डाल चुकी है, जबकि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें काफी मजबूत हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होने वाली है. अगर कंगारू टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला चलता रहा तो उसे सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान, बाहर हो गए हैं), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श (चोट के चलते बाहर हो गए हैं) , ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस (संन्यास ले लिया है), एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड (चोट के चलते बाहर हो गए हैं)